बिहार: नीतीश कुमार से अचानक मिलने पहुंचे लालू और तेजस्वी यादव, इस अहम मुद्दे पर हो रही चर्चा

राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव, जदयू के मुखिया व मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार से मिलने उनके सरकारी आवास पर पहुंचे हैं। उपमुख्‍यमंत्री तेजस्‍वी प्रसाद यादव भी साथ हैं।

लालू व तेजस्‍वी यादव की करीब आधे घंटे से नीतीश कुमार (Nitish Kumar) के साथ बातचीत चल रही है। माना जा रहा है कि उनके बीच लोकसभा चुनाव में सीट शेयरिंग के मुद्दे पर चर्चा हो रही है।

हालांकि, सियासी जगत में नीतीश कुमार की नाराजगी की भी चर्चा आ रही थी। अब देखने वाली बात होगी कि क्या दोनों पिता-पुत्र नीतीश कुमार को मनाने गए हैं या सीट शेयरिंग ही असली मुद्दा है।

महागठबंधन में सीटों को लेकर खींचतान जारी

बता दें कि आगामी लोकसभा चुनाव 2024 के लिए सीट शेयरिंग को लेकर जेडीयू, आरजेडी, कांग्रेस और वाम दल में खींचतान लगातार जारी है। जेडीयू जहां 16 सीट से कम पर मानने के लिए तैयार नहीं है तो वहीं कांग्रेस ने 10 सीट की डिमांड कर दी है। वहीं वाम दल ने 9 सीटों की मांग रखी है।

अब आरजेडी के मुश्किलें खड़ी हो गई हैं कि वह कांग्रेस और वाम दल को कैसे समझाए। कहें तो दोनों दल आरजेडी के लिए सिरदर्द बने हुए हैं।

क्या नीतीश कुमार सुलझाएंगे मुद्दा?

माना जा रहा है कि सीट शेयरिंग के मुद्दे को नीतीश कुमार ही सही से सुलझा सकते हैं। इसलिए, लालू यादव और तेजस्वी यादव उनके पास पहुंचे हों, ताकि, इस मसले पर जल्द से जल्द फैसला हो सके। हालांकि, अभी किसी तरह की आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। आगे की जानकारी आते ही हम आपलोगों को अपडेट देंगे।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker