टक्कर मार भाग रहे ड्राइवर को रोका तो बीच सड़क SI को कुचल कर मार डाला

मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा में गुरुवार सुबह रोड पर वाहन चेकिंग के लिए लगाई पोस्ट पर बड़ी वारदात हुई है। बोलेरो वाहन से दुर्घटना कर भाग रहे वाहन ड्राइवर ने एक सहायक उपनिरिक्षक नरेश शर्मा को रौंदा दिया। जिसमे इंस्पेक्टर घायल हो गए। आसपास खड़ी पुलिस ने उन्हें इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया, जहां उनकी मौत हो गई। नरेश शर्मा (52) छिंदवाड़ा जिले के माहुलझिर थाने में तैनात थे। पुलिस ने पहले धारा 307 में कार्रवाई कर ड्राइवर को हिरासत में लिया था। सब-इंस्पेक्टर की मोौत होने के बाद धारा 302 लगाई जा रही है। 

घटना गुरुवार सुबह की बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि यहां बोलेरो गाड़ी में पेट्रोल डलवाकर बदमाश ड्राइवर बिना पैसे दिए भाग रहा था। इस दौरान उसने पेट्रोल पंप पर कर्मचारियों से मारपीट भी की थी और बोलेरो से टक्कर भी मारी थी। पुलिस को डायल 100 के जरिए सूचना मिली थी कि बोलेरो ड्राइवर परासिया में न्यूटन पेट्रोल पंप से डीजल भरवाकर बिना पैसे दिए भाग रहा है। पुलिस ने चेक पॉइंट लगाकर उसे पकड़ना चाहा।

इस दौरान सहायक उपनिरीक्षक नरेश शर्मा ने बोलेरो के सामने आकर रुकने को कहा, लेकिन ड्राइवर ने स्पीड कम करने की जगह बोलेरो तेजी से चलाते हुए ASI पर चढ़ा दी।। इस हादसे में नरेश शर्मा 52 गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल अवस्था में नरेश शर्मा को अस्पातल पहुंचाया गया। जंहा इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। नरेश शर्म  छिंदवाड़ा जिले के माहुलझिर थाने में तैनात थे।

पुलिस अधीक्षक विनायक वर्मा ने बताया की गुरुवार सुबह सुचना मिली थी कि कोई वाहन दुर्घटना कर भाग रही है। उसे पकड़ने के लिए चेक पॉइंट लगाया गया था। चेक पॉइंट पर उप निरीक्षक नरेश शर्मा ने बोलेरो वाहन को रोकने का प्रयास किया। लेकिन ड्राइवर ने स्पीड कम करने की जगह स्पीड बढ़ाते हुए बोलेरो नरेश शर्मा पर चढ़ा दी और वहां से भाग गया। जिसे पुलिस ने उसे 50 किलोमीटर दूर से पकड़ा है। शुरुआत में पुलिस ने धारा 307 में केस दर्ज किया था लेकिन बाद में 302 में रिपोर्ट दर्ज की। पुलिस के मुताबिक ड्राइवर नशे की हालत में था। 

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker