MP के छतरपुर में 7 साल की बच्ची के साथ रेप, मासूम को खेत में छोड़कर फरार हुआ आरोपी
मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले के एक गांव में सात वर्षीय बच्ची के साथ दुष्कर्म किया गया और उसे खेत में छोड़ दिया गया। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी। एक अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने सोमवार को सटई पुलिस थाना क्षेत्र में हुए अपराध के कुछ ही घंटों के भीतर उत्तर प्रदेश के झांसी निवासी 45 वर्षीय आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एएसपी) अमन मिश्रा ने कहा कि बच्चे के सोमवार दोपहर को लापता होने की सूचना मिली थी और शाम को उसे एक खेत में लावारिस पाया गया। उन्होंने बताया कि उसे तुरंत जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। अधिकारी ने बताया कि लड़की ने पुलिस को हमले के बारे में सूचित किया, जिसके बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया।
POCSO अधिनियम के तहत मामला दर्ज
उन्होंने बताया कि व्यक्ति के खिलाफ भारतीय दंड संहिता और यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण (POCSO) अधिनियम के प्रासंगिक प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया गया है।