इनकम टैक्स से छुटकारा पाने के लिए इन सेविंग टिप्स को करें फॉलो, जानिए पूरी डिटेल
साल का वो समय जल्द ही आने वाला है , जब हर नौकरीशुदा इंसान टैक्स बचाने की तैयारी में लग जाता है। अगर आपने अब तक वित्त वर्ष 2023-24 के लिए टैक्स-सेविंग निवेश नहीं किया है, तो आपके पास 31 मार्च तक का समय है।
बता दें कि इसके बाद निवेश के लिए आयकर रिटर्न (ITR) दाखिल करने पर पुरानी कर व्यवस्था के तहत काम नहीं करेगा। हम आपको आयकर अधिनियम, 1961 की धारा 80C के तहत कर बचाने के कुछ तरीके के बारे में यहां बताने जा रहे हैं, जिससे आप अपना टैक्स बचा सकते है।
आपके पास सार्वजनिक भविष्य निधि (PPF), सावधि जमा (FD), सुकन्या समृद्धि योजना (SSY), वरिष्ठ के अलावा, राष्ट्रीय पेंशन योजना (NPS) जैसी सरकारी योजनाएं भी शामिल है। आइये इनके बारे में जानते हैं।
राष्ट्रीय पेंशन योजना (NPS)
- अगर आप नौकरी करते हैं और चाहते हैं कि आपको रिटायरमेंट के बाद एक मोटी रकम के अलावा हर महीने एक फिक्स अमाउंट चाहते हैं तो NPS आपके लिए बेस्ट ऑप्शन है।
- इतना ही नहीं टैक्स सेविंग के लिहाज से भी सही विकल्प है, क्योंकि इसमें आपको 80C के तहत छूट दी जाती है। साथ ही 80CCD (1B) के तहत 50 हजार रुपये की टैक्स छूट मिल सकती है।
- आप अपने NPS अकाउंट से अधिकतम 60 प्रतिशत धनराशि निकाल सकते हैं और फंड आपको एक मंथली पेंशन देने के लिए 40% अमाउंट को डेट फंड में निवेश करता है।
सार्वजनिक भविष्य निधि (PPF)
- टैक्स बचाने का अगला ऑप्शन PPF भी है, जो डाकघर की सबसे लोकप्रिय योजनाओं में से एक है और कई बैंकों द्वारा भी चलाई जाती है।
- इस सेविंग स्कीम के साथ आपको गारंटीड रिटर्न मिलता है और इससे मिलने वाला ब्याज भी टैक्स-फ्री होता है। PPF 15 साल बाद मैच्योर होता है यानी यह एक लंबी अवधि की निवेश प्लान है। फिलहाल स्कीम में 7.1 फीसदी का ब्याज मिल सकता है।
- जानकारी के लिए बता दें कि PPF में किए गए निवेश को EEE कैटेगरी में आते है। इसका मतलब है कि आपका निवेश, ब्याज और परिपक्वता राशि पूरी तरह से टैक्स फ्री है। इसमे आपको 80C के तहत 1.5 लाख रुपये तक की टैक्स छूट मिल सकती है।
वरिष्ठ नागरिक बचत योजना (SCSS)
- अगर आप सीनियर सिटीजन में आते हैं तो आप वरिष्ठ नागरिक बचत योजना यानी SCSS के बारे में सोच सकते हैं। ये स्कीम सरकार द्वारा बुजुर्गों के लिए चलाई गई है।
- इस खास पोस्ट ऑफिस बचत योजना में आपक अपनी जमा राशि पर 8.20 फीसदी ब्याज पा सकते हैं। इस स्क्रीम में 1000 रुपये से 30 लाख रुपये तक निवेश किया जा सकता है।
- इस प्लान में आपको 80C के तहत 1.50 लाख रुपये तक टैक्स छूट मिल सकती हैं।
राष्ट्रीय बचत प्रमाणपत्र (NSC)
- नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट यानी NSC भी एक पोस्ट ऑफिस स्कीम है, जो आपको गारंटीड रिटर्न देती है। इस स्कीम में कोई भी 1000 रुपये की शुरुआती कीमत से इंवेस्ट कर सकता है। इसमें कोई मैक्सिमस टाइम लिमिट नहीं है।
- इसमें आपको 7.7 फीसदी की दर से ब्याज मिलता है और किसी भी पोस्ट ऑफिस में आप NSC अकाउंट खोल सकते हैं। इस योजना में भी आपको 80C के तहत छूट मिलती है।
सुकन्या समृद्धि योजना (SSY)
- ये योजना उन अभिभावकों के लिए बेहतरीन विकल्प है ,जो अपनी बेटी के लिए इंवेस्टमेंट करना चाहते हैं। इस स्कीम की मदद से आप अपनी बेटी के भविष्य सुरक्षित कर सकते हैं।
- सुकन्या समृद्धि योजना में निवेश करने पर आपको 8.20 प्रतिशत की दर से ब्याज दिया जाता है, जो सभी पोस्ट ऑफिस स्कीम में सबसे ज्यादा है।
- इस योजना में एक वित्तीय वर्ष में आप 15 साल तक 250 रुपये से लेकर 1.5 लाख रुपये का निवेश कर सकते हैं।ये अकाउंट दो बेटियों के लिए खोले जा सकते हैं।
- इस योजना में आपको 80C के तहत सालाना 1.5 लाख रुपये तक कर छूट मिलता है।