मामूली विवाद में बड़े भाई ने छोटे भाई को मारा चाकू, अस्पताल में चल रहा इलाज

शेखपुरा के कोरमा गांव में दो भाइयों के बीच हुए विवाद में बड़े भाई ने छोटे भाई को चाकू मारकर घायल कर दिया। घायल छोटे भाई सोनू कुमार को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसे खतरे से बाहर बताया गया है।
कोरमा के थानाध्यक्ष नीतीश कुमार ने बताया कि उन्हें अभी तक इस संबंध में कोई मौखिक या लिखित शिकायत नहीं मिली है। शिकायत मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। घायल सोनू ने चाकू मारने का आरोप अपने सगे बड़े भाई विपुल कुमार पर लगाया है।
सोनू ने बताया कि बड़ा भाई उसकी पत्नी पर बुरी नजर रखता है। इसको लेकर पत्नी ने भी कई बार विरोध किया, लेकिन बड़ा भाई अपने आचरण में नहीं सुधार कर सका।
इसी मामले को लेकर शुक्रवार को घर में दोनों भाइयों के बीच विवाह हुआ। इसी विवाद में बड़े भाई विपुल ने छोटे भाई सोनू को चाकू मारकर घायल कर दिया। चाकू सोनू के पेट में मारी गई है।
गड़बड़ी में होमगार्ड जवान पर केस
इसके अलावा, उत्पाद विभाग में प्रतिनियुक्त होमगार्ड के जवान अजीत कुमार के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। अजीत को होमगार्ड से बर्खास्त करने की भी कार्यवाही शुरू की गई है। उत्पाद अधीक्षक सुद्धेश्वर लाल ने बताया कि धरमपुर गांव का निवासी होमगार्ड जवान अजीत पिछले एक वर्ष से उत्पाद विभाग में प्रतिनियुक्त था।
शराब के खिलाफ उत्पाद विभाग की कार्रवाई में अजीत पर कई बार गंभीर आरोप लग चुके थे। अजीत पर शराब बेचने वालों से पैसे वसूल करने और पकड़े जाने पर रुपये लेकर छोड़ने का भी आरोप लगा था।
इन आरोपों की जांच के बाद मामला सत्य पाने पर उसे उत्पाद विभाग से हटा दिया गया। अब उसके खिलाफ शेखपुरा थाना में प्राथमिकी भी दर्ज कराई गई है।