आकाश हत्याकांड के बाद शराबियों पर चला पुलिस का डंडा, शराब पीकर गाड़ी चलाने वालें 13 लोगों के कटे चालान
रात के समय गाड़ियों और पार्क में बैठकर शराब पीने वालों की पुलिस ने जमकर खबर ली। 13 लोगों के चालान काटे गए हैं। दो गाड़ियों को सीज किया गया है।
मंगलवार की रात को रुड़की के सिविल लाइन क्षेत्र में अंडा विक्रेता आकाश की बाल्टी से पीट-पीट कर हत्या कर दी गई थी। पुलिस की छानबीन में यह तथ्य सामने आया है कि आरोपितों ने शराब पीकर इस हत्याकांड को अंजाम दिया है।
शराब पीनकर झगड़ा करने की बढ़ी वारदातें
वहीं रुड़की शहर की सड़कों पर खुलेआम शराब पीने और झगड़ा करने की बढ़ती वारदातों को लेकर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट दिवेश शाशनी ने भी इस संबंध में कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे। गुरुवार की रात को पुलिस ने नगर निगम और प्रशासन की टीम के साथ रुड़की टॉकीज शताब्दी द्वार और बोर्ड क्लब रोड से अतिक्रमण हटाते हुए कड़ी कार्रवाई की थी।
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक आरके सकलानी ने बताया कि रात के समय पुलिस की दो टीमों ने सिविल लाइंस सोलानी पार्क खंजरपुर रोड पर अभियान चलाकर गाड़ियों में बैठकर शराब पीने वाले 13 लोगों के चालान काटे हैं दो गाड़ियों को सीज किया गया है।
उन्होंने बताया कि पुलिस की ओर से रात में यह अभियान जारी रहेगा। साथ ही सभी होटल रेस्टोरेंट में दुकान स्वामियों को चेतावनी दी गई है कि कोई भी शराब नहीं पिलायेगा। अधिकृत बार या रेस्टोरेंट ही शराब परोस सकेंगे।