Don 3 की चर्चा के बीच इमरान हाशमी ने खरीदी चमचमाती कार, इंडिया की सबसे महंगी गाड़ियों में शामिल
सुपरहिट फ्रेंचाइजी डॉन में शामिल होने की खबरों के बीच इमरान हाशमी एक लग्जरी कार घर लेकर आए हैं। नए साल का जश्न उन्होंने अपनी नई गाड़ी के साथ मनाया। इमरान हाशमी देश की सबसे महंगी कारों में से एक के मालिक बने हैं।
सोशल मीडिया पर इमरान हाशमी की कार का वीडियो वायरल हो रहा है। जिसे देखकर कोई भी दिल हार बैठेगा।
इमरान की नई कार
इमरान हाशमी ने करोड़ों की कीमत वाली रोल्स रॉयस खरीदी है। ईटाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, एक्टर ने गुरुवार को रोल्स रॉयस ब्लैक बैज घोस्ट खरीदी है। जिसकी कीमत 12.25 करोड़ है। रोल्स रॉयस ब्लैक बैज घोस्ट, भारत की सबसे महंगी कारों की लिस्ट में शामिल है, जिसका लिमिटेड एडिशन ही तैयार किया गया है।
डॉन 3 में आएंगे नजर
इमरान हाशमी के वर्क फ्रंट की बात करें तो एक्टर के अपकमिंग प्रोजेक्ट को लेकर हाल ही खबर आई थी कि वो डॉन 3 में शामिल हो सकते हैं। इस फिल्म में उन्होंने बतौर विलेन कास्ट किया जा रहा है। डॉन 3 का डायरेक्शन फरहान अख्तर कर रहे हैं। वहीं, रणवीर सिंह लीड रोल डान का किरदार निभा रहे हैं। फिल्म का प्रोडक्शन एक्सेल एंटरटेनमेंट के तहत किया जा रहा है। डॉन 3 साल 2025 में रिलीज की जाएगी।
सलमान -कटरीना के साथ इमरान
इमरान हाशमी पिछले बार टाइगर 3 में नजर आए थे। सलमान खान और कटरीना कैफ स्टारर इस फिल्म में उन्होंने विलेन आतिश रहमान का किरदार निभाया था, जो सुपरहिट फ्रेंचाइजी एक था टाइगर और टाइगर जिंदा है का हिस्सा है। हाल ही में टाइगर 3 ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई है।
टाइगर 3 में बने विलेन
टाइगर 3 की कहानी की बात करें तो ये इंडियन स्पाई एजेंट टाइगर (सलमान खान) और उसकी पत्नी जोया (कटरीना कैफ) के इर्द- गिर्द घूमती है। वहीं, इमरान हाशमी ने खतरनाक आतंकवादी का किरदार निभाया है। फिल्म में ट्विस्ट तब आता है, जब वतन के लिए जान देने वाले टाइगर को परिवार और देश के बीच किसी एक को चुनना पड़ता है।