SA20: हेनरिक क्लासेन की तूफानी पारी के आगे फीका पड़ा रिकेल्टन का अर्धशतक, 35 गेंदों में लगाए 85 रन
गुरुवार को एसए20 लीग में एमआई केपटाउन और डरबन सुपरजाइंट्स के बीच लीग का दूसरा मैच खेला गया। दरबन ने टॉस जीतकर एमआई को पहले बल्लेबाजी के लिए उतारा।
डरबन ने जीता मैच
ऐसे में डरबन की टीम ने डीएलएस मेथड से 11 रन से मैच अपने नाम कर लिया। बारिश के कारण मैच को बीच में रोकना भी पड़ा। एमआई MI Cape Town की शुरुआत बेहद खास रही और 20 ओवर में पांच विकेट गंवाकर टीम ने 207 रन बनाए।वैन डेर डुसेन और रयान रिकेल्टन ने पारी का आगाज करते हुए पहले विकेट के लिए 82 रन जोड़े।
रिकेल्टन की पारी पर फिरा पानी
रिकेल्टन ने 51 गेंदों में 170.59 के स्ट्राइक रेट से 6 चौके और इतने ही छक्के लगाकर 87 रन बनाए। डुसेन ने 24 रन बनाए। इसके अलावा कप्तान किरोन पोलार्ड ने नाबाद 31 रन, लियाम लिविंगस्टोन ने 25 रन और कॉनर एस्टरहुइजन ने 17 रन बनाए।
एमआई को मिली अच्छी शुरुआत
टीम का पहला विकेट 82 रन पर गिरा। केपटाउन की ओर से कीमो पॉल ने 2 विकेट, कप्तान केशव महाराज, ड्वेन प्रीटोरियस और रिचर्ड ग्लीसन ने 1-1 विकेट अपने नाम किया। 207 रन का पीछा करने उतरी दरबन की शुरुआत अच्छी नहीं रही।
हेनरिक ने खेली तूफानी पारी
टीम की ओर से हेनरिक क्लासेन Heinrich Klaasen ने सबसे ज्यादा रन बनाए। क्लासेन ने 242.86 के स्ट्राइक रेट से 35 गेंदों में 4 चौके और 8 छक्के लगाकर 85 रन की मैट विनिंग पारी खेली। इसके अलावा मैथ्यू ब्रीट्जके ने 39 रन की पारी खेली।
11रन से डरबन ने जीता मुकाबला
टीम ने 16 ओवर में 6 विकेट गंवाकर 177 रन बनाए और 11 रन से मैच अपने नाम किया। क्लासेन और ब्रीट्जके ने चौथे विकेट के लिए 47 रन जोड़े। एमआई की ओर से कैगिसो रबाडा Kagiso Rabada ने 2 और लियाम लिविंगस्टोन, सैम कुरेन और ओली स्टोन ने 1-1 विकेट अपने नाम किया।