आडवाणी-मुरली मनोहर जोशी राम मंदिर उद्घाटन कार्यक्रम में होंगे शामिल, पढ़ें पूरी खबर…
भाजपा के दिग्गज नेता लालकृष्ण आडवाणी और डॉ. मुरली मनोहर जोशी अयोध्या में राम मंदिर के उद्घाटन कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। 22 जनवरी को होने वाले इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए इन दोनों दिग्गज नेताओं को पहले ही आमंत्रण पत्र भेज दिया गया था, लेकिन बुधवार को विश्व हिंदू परिषद के शीर्ष नेताओं ने उनसे मुलाकात कर एक बार फिर से उनसे कार्यक्रम में शामिल होने का अनुरोध किया, जिसके बाद दोनों नेताओं ने कार्यक्रम में शामिल होने पर अपनी सहमति दे दी।
दरअसल, इसके पहले कुछ नेताओं के बयानों से यह गलतफहमी पैदा हो गई थी कि राम मंदिर आंदोलन में सबसे बड़ी भूमिका निभाने वाले इन दोनों शीर्ष नेताओं के कार्यक्रम में आने की संभावना नहीं है। इसके पीछे उनके स्वास्थ्य का हवाला दिया गया था। लेकिन बाद में विहिप ने दोनों नेताओं को निमंत्रण पत्र देते हुए फोटो जारी कर यह साफ कर दिया था कि दोनों ही नेताओं को उद्घाटन कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया गया है।
विहिप सूत्रों ने अमर उजालो को बताया कि दोनों नेताओं के परिवार जनों ने उनके खराब स्वास्थ्य को देखते हुए और उद्घाटन कार्यक्रम में बड़ी भीड़ और सुरक्षा को देखते हुए कार्यक्रम में शामिल न होने के लिए अनुरोध किया था। लेकिन विहिप के शीर्ष नेताओं ने आडवाणी और जोशी दोनों नेताओं के परिवार जनों को यह भरोसा दिलाया कि उनके लिए विशेष व्यवस्था कर उनके स्वास्थ्य और सुरक्षा की पूरी चिंता की जाएगी। इसके बाद दोनों नेताओं के उद्घाटन कार्यक्रम में शामिल होने की सहमति मिल गई।