साउथ अफ्रीका टी-20 लीग का 10 जनवरी से होगा आगाज, जानिए इससे जुड़ी अहम बातें…

साउथ अफ्रीका टी-20 लीग का आगाज 10 जनवरी से होने जा रहा है। टूर्नामेंट के पहले मैच में डिफेंडिंग चैंपियन सनराइजर्स ईस्टर्न केपटाउन की भिड़ंत जोबर्ग सुपर किंग्स के साथ होनी है। इस लीग में छह मैदानों पर कुल 34 मैच खेले जाने हैं और टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 10 फरवरी को खेला जाएगा। आइए आपको इस लीग से जुड़ी हर काम की बात विस्तार में समझाते हैं।

कौन-कौन से टीमें हैं हिस्सा

साउथ अफ्रीका टी-20 लीग में कुल छह टीमें हिस्सा ले रही हैं। डिफेंडिंग चैंपियन सनराइजर्स ईस्टर्न केपटाउन, जोबर्ग सुपर किंग्स, डरबन सुपर जायंट्स, प्रिटोरिया कैपिटल्स, एमआई केपटाउन, पार्ल रॉयल्स वो छह टीम हैं, जो खिताब के लिए एक-दूसरे से भिड़ती हुई नजर आएंगी। टूर्नामेंट में कुल 34 मैच खेले जाएंगे।

कैसा होगा टूर्नामेंट का फॉर्मेट

टूर्नामेंट में हर टीम की टक्कर दूसरी टीम से दो बार होगी। हर टीम एक मैच अपने घर में और दूसरा विपक्षी टीम के घर में खेलेगी। टॉप चार में रहने वाली टीमें प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई करेंगी। टॉप पर रहने वाली दो टीमों के बीच पहला क्वालिफायर खेला जाएगा।

पहले क्वालिफायर को जीतने वाली टीम डायरेक्ट फाइनल में एंट्री मारेगी। वहीं, पहले क्वालिफायर में हारने वाली टीम की टक्कर दूसरे क्वालिफायर में एलिमिनेटर मैच जीतने वाली टीम के साथ होगी। दूसरे क्वालिफायर को जीतने वाली टीम फाइनल में कदम रखेगी, जिसका भिड़ंत पहले क्वालिफायर को जीतने वाली टीम के साथ होगी।

कौन-कौन से स्टार खिलाड़ी जमाएंगे रंग

साउथ अफ्रीका टी-20 लीग में कई नामी खिलाड़ी रंग जमाते हुए नजर आएंगे। निकोलस पूरन, एडम मार्करम, कीरोन पोलार्ड, जोस बटलर, सैम करन, जिमी नीशम, मोईन अली, समेत कई इंटरनेशनल खिलाड़ी इस टूर्नामेंट का हिस्सा होंगे।

कहां देख सकेंगे लाइव टेलीकास्ट और स्ट्रीमिंग

साउथ अफ्रीका टी-20 लीग के सभी मैचों का लाइव टेलीकास्ट आप स्पोर्ट्स 18 नेटवर्क पर देख सकेंगे। इसके साथ ही इन मैचों की फ्री में लाइव स्ट्रीमिंग का लुत्फ आप जियो सिनेमा पर उठा सकेंगे।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker