जापान में आए विनाशकारी भूकंप से मरने वाले लोगों की संख्या 100 के पार

पांच दिन पहले जापान में आए विनाशकारी भूकंप से मरने वालों की संख्या 100 हो गई है। बचावकर्ताओं अब भी मलबे में दबे लोगों की तलाशी कर रही है।

अधिकारियों ने कहा कि नए साल के दिन 7.5 तीव्रता वाले भूकंप से मरने वालों की संख्या में बढ़ोतरी निश्चित है । जापान के मुख्य होंशू द्वीप के इशिकावा क्षेत्र में 211 लोगों का अभी भी पता नहीं चल पाया है।खराब मौसम के कारण हजारों बचाव कर्मियों का काम बाधित हो रहा है। 

211 लोग अब भी लापता

अधिकारियों ने शनिवार सुबह कहा कि 211 लोगों का पता नहीं चल पाया है। मरने वालों की संख्या 94 से बढ़कर 100 हो गई, जबकि 450 से अधिक लोग घायल हुए। रिपोर्टों में कहा गया है कि मृतकों में एक जूनियर हाई स्कूल का लड़का भी शामिल है जो अपने परिवार से मिलने जापान आया था। 

इशिकावा क्षेत्र में लगभग 23,800 घरों में बिजली गुल है और 66,400 से अधिक घरों में पानी नहीं आ रहा है। बिजली और पानी की कटौती से काम काफी प्रभावित हुआ है। 357 सरकारी आश्रय स्थलों में 31,400 से अधिक लोग रह रहे हैं। 

2011 का भूकंप

गौरतलब है कि जापान में हर साल सैकड़ों भूकंप आते हैं और अधिकांश में कोई नुकसान नहीं होता है क्योंकि यहां चार दशकों से अधिक समय से सख्त बिल्डिंग कोड लागू हैं। 2011 में समुद्र के अंदर 9.0 तीव्रता के भीषण भूकंप से सुनामी आने के बाद यहां लगभग 18,500 लोग मारे गए या लापता हो गए थे। इस सुनामी से फुकुशिमा परमाणु संयंत्र भी तबाह हो गया था। 

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker