INLD नेता दिलबाग सिंह के ठिकाने पर तीसरे दिन भी जारी छापेमारी, पढ़ें पूरी खबर…
इनेलो के नेता और पूर्व विधायक दिलबाग सिंह (Dilbag singh) के घर आज तीसरे दिन भी प्रवर्तन निदेशालय की कार्रवाई जारी है।
ईडी ने आज तीसरे दिन इस मामले में दिलबाग सिंह के आवास पर छापेमारी की है। वहीं, बीते दिन ईडी ने इनेलो नेता और उसके सहयोगी के घर पर छापेमारी की थी। इस दौरान ईडी को उनके घर से करोड़ो का खजाना बरामद हुआ था।
5 करोड़ रुपये कैश, विदेशी हथियार सहित कई सामान बरामद
दिलबाग सिंह और उसके सहयोगी के परिसर से 5 करोड़ रुपये केश बरामद हुआ। नोटों की गड्डी के अलावा अवैध विदेशी निर्मित हथियार, 300 कारतूस 100 से अधिक शराब की बोतलें और भारत और विदेश में कई संपत्तियों सहित अन्य सामग्री बरामद की है।
बता दें कि दिलबाग सिंह के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में इडी की जांच कर रही है। ईडी ने कल अवैध खनन से जुड़े धन शोधन मामले में हरियाणा कांग्रेस विधायक सुरेंद्र पंवार और पूर्व इनेलो विधायक दिलबाग सिंह और कुछ अन्य के ठिकानों पर छापेमारी की।
किस मामले में दिलबाग सिंह के खिलाफ पड़ी ईडी की रेड
इनेलो नेता दिलबाग सिंह के खिलाफ खनन मामले में ईडी जांच कर रही है। नेता पर मनी लॉन्ड्रिंग का मामला दर्ज है। मनी लॉन्ड्रिंग का मामला हरियाणा पुलिस द्वारा पट्टा समाप्ति अवधि और अदालत के आदेश के बाद भी यमुनानगर और आसपास के जिलों में अतीत में हुए बोल्डर, बजरी और रेत के कथित अवैध खनन की जांच के लिए दर्ज की गई कई एफआईआर के बाद सामने आया है।
केंद्रीय एजेंसी ‘ई-रावण’ योजना में कथित धोखाधड़ी की भी जांच कर रही है। यह एक ऑनलाइन पोर्टल जिसे रॉयल्टी और करों के संग्रह को आसान बनाने और खनन क्षेत्रों में कर चोरी को रोकने के लिए 2020 में हरियाणा सरकार द्वारा पेश किया गया था।