यूपी: अमेठी में पुलिस एनकाउंटर, एक सिपाही और एक आरोपी को लगी गोली, इतने गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले की मुंशीगंज पुलिस और चोरी के आरोपियों की बीच मुठभेड़ हो गई। इसमें एक पुलिसकर्मी और एक आरोपी को गोली लगी है। पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर बोलेरो, दो तमंचा व कारतूस तथा 33500 रुपए बरामद किए हैं।प्रभारी निरीक्षक मुंशीगंज अखंड देव मिश्र को गुरुवार की रात लगभग 2:00 बजे मुखबिरों से सूचना मिली कि बोलेरो सवार कुछ आरोपी चोरी की नीयत से अमेठी की तरफ से मुंशीगंज आ रहे हैं। सूचना पर उन्होंने पुलिस टीम के साथ सराय खेमा गांव के पास वाहन चेकिंग शुरू कर दिया।

 तभी अमेठी की तरफ से आ रही एक बोलेरो को रोकने का पुलिस ने प्रयास किया तो चालक ने गाड़ी को भगाकर पनियार से भादर रोड पर मोड़ दिया। जिसकी सूचना मुंशीगंज पुलिस ने अमेठी, पीपरपुर और रामगंज पुलिस को दी। टिकरिया चौराहे के पास पहुंचे एसओ पीपरपुर की टीम ने घेराबंदी की। पीछे से मुंशीगंज पुलिस भी पहुंच गई। पुलिस टीम से गिरा देख बोलेरो सवार बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी। जिसमें कांस्टेबल मनीष कुमार पाल के बाएं हाथ में गोली लग गई। प्रभारी निरीक्षक मुंशीगंज अखंडदेव मिश्र की जवाबी फायरिंग में एक आरोपी के बाएं पैर में गोली लग गई। इसके बाद पुलिस ने बोलेरो सवार तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।

पैर में गोली लगने वाले आरोपी की पहचान कन्हैया लाल यादव निवासी बनकटवा थाना अमेठी तथा अन्य दो आरोपियों की पहचान दीपक गुप्ता निवासी टिकरिया गौरीगंज तथा मकसूद निवासी मनियारपुर थाना बंधुआ कला जनपद सुल्तानपुर के रूप में हुई। तलाशी में पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों के पास से दो तमंचा, कारतूस, खोखा, 33500 और बोलेरो गाड़ी बरामद कर लिया। घायल सिपाही और आरोपी को सीएचसी अमेठी में इलाज के लिए भर्ती कराया गया। इस संबंध में अपर पुलिस अधीक्षक हरेंद्र कुमार ने बताया कि मुठभेड़ के दौरान चोरी के तीन आरोपी पकड़े गए हैं। पुलिस तीनों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई कर रही है।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker