‘एनिमल’ ने डंकी और सालार पर दिखाया अपना रौब, गुरुवार के दिन की जबरदस्त कमाई

रणबीर कपूर और बॉबी देओल स्टारर फिल्म ‘एनिमल’ को सिनेमाघरों में रिलीज हुए एक महीने से ज्यादा का समय हो चुका है। ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर लगातार धमाल मचा रही है। वर्ल्ड वाइड 900 करोड़ का आंकड़ा छूने को तैयार बैठी ‘एनिमल’ घरेलू बॉक्स ऑफिस पर भी काफी अच्छी कमाई कर रही है।

भले ही इस फिल्म का कलेक्शन अब वक्त के साथ लाखों में पहुंच चुका हो, लेकिन इसके बावजूद ये मूवी डबल डिजिट में कमा रही है। बुधवार को जहां रणबीर स्टारर फिल्म ‘एनिमल’ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन कम हुआ, तो वहीं फिल्म के कलेक्शन में 35वें दिन उछाल देखने को मिला।

‘एनिमल’ ने 35वें दिन बॉक्स ऑफिस पर की इतनी कमाई

‘डंकी’ और ‘सालार’ ने इस वक्त डोमेस्टिक बॉक्स ऑफिस पर पूरी तरह से अपना कब्जा जमाया हुआ है, लेकिन इसके बावजूद किसी न किसी तरह से ‘एनिमल’ ने थिएटर्स में अपनी ऑडियंस ढूंढ ही ली है। संदीप रेड्डी वांगा के निर्देशन में बनी फिल्म के लिए लोगों में दीवानगी एक महीने बाद भी कम नहीं हुई है।

बुधवार को करीबन 5 लाख की हिंदी भाषा में कमाई करने वाली इस फिल्म का गुरुवार को बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कारोबार हुआ। सैकनलिक.कॉम की रिपोर्ट्स के मुताबिक, एनिमल ने हिंदी भाषा में 35वें दिन लगभग 44 लाख के आसपास की कमाई की है, जबकि हिंदी भाषा में मूवी का कलेक्शन 1 लाख और तेलुगु में 3 लाख तक का हुआ है।

एनिमल 35 डेज घरेलू बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 

  • वर्ल्डवाइड कलेक्शन- 895.4 करोड़ रुपए
  • इंडिया नेट कलेक्शन – 548 करोड़ रुपए 
  • इंडिया ग्रॉस कलेक्शन- 652.4 करोड़ रुपए 
  • ओवरसीज कलेक्शन – 243 करोड़ रुपए
  • हिंदी भाषा टोटल कलेक्शन- 497.58 करोड़ रुपए 
  • तेलुगु भाषा टोटल कलेक्शन – 44.68 करोड़ रुपए 
  • तमिल भाषा कलेक्शन – 4.9 करोड़ रुपए
  • हिंदी भाषा सिंगल डे कलेक्शन- 44 लाख रुपए (गुरुवार)

550 करोड़ कमाने से बस इतनी दूर है ‘एनिमल’

एनिमल ने हिंदी भाषा में अब तक 497.58 करोड़ की कमाई कर डाली है, जबकि तमिल भाषा में रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor)की मूवी का कलेक्शन 4.9 करोड़ रुपए के आसपास हुआ है। इसके अलावा तेलुगु भाषा में इस मूवी ने टोटल 35 दिनों के अंदर 44.68 करोड़ रुपए कमाए हैं।

घरेलू बॉक्स ऑफिस पर ‘एनिमल’ का नेट कलेक्शन अब तक 548 करोड़ के आसपास पहुंचा है। 550 करोड़ के क्लब में शामिल होने के लिए मूवी को महज 2 करोड़ रुपए और कमाने है। ‘एनिमल’ का ग्रॉस कलेक्शन टोटल 652.4 करोड़ के आसपास हो गया है।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker