पीएम किसान योजना के लाभार्थी अपने आधार कार्ड से चेक कर पाएंगे स्टेटस, जानिए पूरा प्रोसेस
केंद्र सरकार द्वारा किसानों को आर्थिक सहायता देने के लिए कई तरह की स्कीम चलाई जा रही है। इन स्कीम में से एक पीएम किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Samman Nidhi Yojana ) है। इस योजना में किसानों को सालाना 6,000 रुपये का लाभ दिया जाता है। यह राशि किसानों को किस्त के आधार पर दी जाती है।
अभी तक सरकार ने इस योजना की 15वीं किस्त जारी कर दी है। ऐसे में करोड़ों किसान योजना की 16वीं किस्त का इंतजार कर रहे हैं। कई मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार फरवरी से मार्च के बीच में किसानों के अकाउंट में योजना की राशि आ जाएगी। यह राशि किसानों के बैंक डायरेक्ट ट्रांसफर की जाती है।
पीएम किसान योजना का लाभ देश के कई करोड़ों किसानों को मिलता है। इस योजना में अभी भी कई किसान शामिल नहीं है। ऐसे में सरकार द्वारा लगातार अनुरोध किया जाता है कि ज्यादा से ज्यादा किसान इस योजना का लाभ उठाएं। अगर आपने भी इस योजना के लिए आवेदन दिया है तो आप आसानी से इसका स्टेटस चेक कर सकते हैं।
कैसे चेक करें स्टेटस
आप ऑनलाइन इस योजना का स्टेटस चेक कर सकते हैं। इसके लिए आपको पीएम किसान योजना की वेबसाइट पर जाकर अपना आधार नंबर दर्ज करना है। आधार नंबर के जरिये आप आसानी से पीएम किसान योजना का स्टेटस चेक कर सकते हैं। आपको बता दें कि इस योजना का लाभ केवल उन किसानों को मिलेगा जिन्होंने ई-केवाईसी करवाई होगी।
ई-केवाईसी करवाना होगा अनिवार्य
पीएम किसान योजना का लाभ केवल उन किसानों के मिलेगा जिन्होंने ई-केवाईसी पूरी की। अगर आप भी इस योजना का लाभ लेना चाहते हैं तो आपको जल्द से जल्द से ई-केवाईसी पूरा कर लेना चाहिए।
कैसे करेंई-केवाईसी
- आपको पीएम किसान योजना के पोर्टल पर जाना है।
- अब आपको होमपेज पर ई-केवाईसी के ऑप्शन को सेलेक्ट करना है।
- इसके बाद आप अपना आधार नंबर और कैप्चा दर्ज करें ।
- इसके बाद सर्च ऑप्शन पर जाकर फरि मोबाइल नंबर पर भरें।
- मोबाइन नंबर पर आए ओटीपी को दर्ज करें और सबमिट पर क्लिक करें।