यहां निकली 2 हजार से ज्यादा पदों पर नौकरियां, जानें आवेदन की अंतिम तारीख
ओडिशा कर्मचारी चयन बोर्ड ने शिक्षकों के 2064 पदों पर वेकेंसी निकाली हैं. ये भर्तियां प्रदेश के गैर सरकारी सहायता प्राप्त हाई स्कूलों में होंगी. फिलहाल चयन बोर्ड ने भर्ती के लिए संक्षिप्त नोटिस जारी किया है, जिसमें बताया गया है कि भर्ती के लिए 8 जनवरी 2024 को विस्तृत नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा. साथ ही 8 जनवरी से ही पदो के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया आरम्भ होगी.
इसके तहत कैंडिडेट्स को ऑनलाइन आवेदन के लिए 7 फरवरी तक का अवसर दिया जाएगा. भर्ती के लिए योग्यता, चयन, सैलरी, आयु सीमा सहित सभी अन्य जानकारी आप नोटिफिकेशन से प्राप्त कर सकेंगे. आवेदन की लिंक एवं एसएसबी ओडिशा के ऑफिशियल पोर्टल ssbodisha.ac.in पर 8 जनवरी से उपलब्ध होगा. फिलहाल आवेदन शुरू होने के बाद फॉर्म कैसे भरना होगा, इसकी जानकारी नीचे साझा की जा रही है.
ऐसे करें आवेदन
भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन की लिंक एक्टिव होने के बाद ऑफिशियल पोर्टल ssbodisha.ac.in पर विजिट करें.
इसके बाद रिक्रूटमेंट सेक्शन पर जाकर संबंधित भर्ती के सामने अप्लाई ऑनलाइन के विकल्प पर जाएं.
इसके बाद रजिस्ट्रेशन पूरा कर लॉग इन क्रेडेंशियल जनरेट करें.
अब क्रेडेंशियल के जरिए लॉग इन कर फॉर्म भरें और दस्तावेज अपलोड करें.
शुल्क जमा करने के बाद आवेदन सफलतापूर्वक हो जाएगा.