नागपुर: CBI ने इस मामले में PESO के 2 अधिकारी समेत 4 को किया अरेस्ट

सीबीआई ने रिश्वतखोरी के एक कथित मामले में पेट्रोलियम और विस्फोटक सुरक्षा संगठन (PESO) के दो अधिकारियों पर कार्रवाई की है। केंद्रीय एजेंसी ने इस मामले में पीईएसओ के दो अधिकारियों सहित चार लोगों को गिरफ्तार किया है। सीबीआई ने इस दौरान उनके कब्जे से कुल 2.25 करोड़ रुपये नकद भी बरामद किए हैं।

PESO अधिकारी समेत चार गिरफ्तार

एजेंसी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि सीबीआई के भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो द्वारा दर्ज एफआईआर के मुताबिक, एजेंसी द्वारा गिरफ्तार किए गए लोगों में  पीईएसओ के दो अधिकारी, नागपुर निवासी प्रियदर्शन दिनकर देशपांडे और राजस्थान के चित्तौड़गढ़ जिले में स्थित सुपर शिवशक्ति केमिकल के निदेशक देवी सिंह कछवाहा शामिल हैं।

देशपांडे ने रची थी साजिश

एफआईआर के मुताबिक, देशपांडे ने रिश्वतखोरी के इस कथित मामले में मध्यस्थता का काम किया। इस दौरान उसने पीईएसओ अधिकारियों को रिश्वत देकर कछवाहा की फर्म के लिए काम करने की साजिश रची।

केंद्रीय एजेंसी ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए देशपांडे के आवास से 1.25 करोड़ रुपये और एक आरोपी पीईएसओ अधिकारी के कार्यालय से 90 लाख रुपये बरामद किए। अधिकारी के मुताबिक, आरोपियों को गुरुवार शाम को एक अदालत में पेश किया जाएगा। सीबीआई के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि सभी पर भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker