हरियाणा से दुष्कर्म के आरोपी बाप-बेटे हुए गिरफ्तार, जानिए पूरा मामला
छत्तीसगढ़ के कवर्धा की आदिवासी युवती को खरीदकर दुष्कर्म करने वाले बाप बेटे को छत्तीसगढ़ की पुलिस ने हरियाणा से गिरफ्तार किया है। इस मामले में आरोपी बहन की गिरफ्तारी पहले ही की जा चुकी थी और अब खरीदार बाप बेटे को पुलिस गिरफ्तार कर छत्तीसगढ़ ले आई है।
मामला छत्तीसगढ़ के कबीरधाम जिले का है यहां के कुकदूर थाना अंतर्गत आदिवासी युवती को उसकी चचेरी बहन के द्वारा दिल्ली में काम करने के बहाने गांव से बुलाया गया था। जिसके बाद उसे हरियाणा के एक आदमी को बेच दिया गया था। इसके साथ बेटे ने पहले शादी की और फिर बाप बेटे ने उसके साथ बारी-बारी बलात्कार किया। मामले की शिकायत के बाद पुलिस ने पहले ही आरोपी बहन को गिरफ्तार कर लिया था। वहीं आरोपी बाप बेटे की तलाश में जुटी हुई थी जिन्हें हरियाणा से गिरफ्तार कर छत्तीसगढ़ लाया गया है।
मामला 5 साल पहले साल 2018 का है जब कवर्धा जिले की रहने वाली आदिवासी युवती को उसके मामा की लड़की ने 2 लाख में हरियाणा में बेच दिया था। जहां दोनों बाप-बेटे ने 3 साल तक युवती से दुष्कर्म किया। इस पूरे मामले का खुलासा तब हुआ जब पीड़िता 23 नवंबर को कुकदूर थाना पहुंचकर आप-बीती सुनाई। युवती की शिकायत के आधार पर उसके मामा की लड़की सोमकली धुर्वे को उसके गांव मवई मध्य प्रदेश से गिरफ्तार किया गया था। उसके बाद महिला की पूछताछ के आधार पर 3 साल पहले रोहतक के हरियाणा में एक व्यक्ति को बेचना स्वीकारा था। इसके बाद आरोपी ने पीड़िता पर दबाव बनाकर उसके साथ पहले शादी की और अपने गांव लेकर चला गया।
इसके बाद छत्तीसगढ़ की पुलिस हरियाणा पहुंची और पीड़िता की शिकायत के आधार पर आरोपी बाप बेटे को हरियाणा से गिरफ्तार कर लिया गया है। दोनों ही आरोपियों ने अपना जुर्म कुबूल कर लिया है। आरोपियों पर धारा 363, 366, 370, 376 के साथ पास्को एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। सभी आरोपियों को न्यायालय में पेश करने के बाद न्यायालय ने उन्हें न्यायिक डिमांड पर जेल भेज दिया है।