CM केजरीवाल पर निशाना साधते हुए BJP ने कसा तंज, जानें क्या कहा…
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आज ईडी के समन में शामिल न होने पर बीजेपी ने एक बार उनपर निशाना साधा है। भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव भाटिया ने उन्हें भ्रष्ट बताया है। वहीं उनसे पहले शहजाद पूनावाला ने भी उन्हें भगोड़ा कहा था।
गौरव भाटिया ने कहा, ‘अरविंद केजरीवाल जो कभी कहते थे कि हमें भारत से भ्रष्टाचार को खत्म करना है। अब ऐसे भ्रष्ट व्यक्ति बन गए हैं जो सोचते हैं वह कानून से ऊपर हैं। अरविंद केजरीवाल घबराए हुए हैं और कह रहे हैं ‘लागा चुनरी में दाग छुपाऊं कैसे, किया है भ्रष्टाचार ईडी के पास जाऊं कैसे।’
समन वापस लेने के लिए ईडी को लिखा था पत्रः भाटिया
गौरव भाटिया ने कहा- अरविंद केजरीवाल ने समन वापस लेने के लिए ईडी को पत्र लिखा था। उन्होंने यह भी कहा कि 5 राज्यों में चुनाव हैं और मैं स्टार प्रचारक हूं, इसलिए समन का पालन नहीं करूंगा। जबकि डेटा कहता है कि AAP को मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में NOTA से भी कम वोट मिले।