गुटखे के अवैध ठिकानों पर GST विभाग ने मारा छापा, घर और फैक्ट्री से करोड़ों जब्त
छत्तीसगढ़ में कई ठिकानों पर जीएसटी विभाग की टीम ने छापे की कार्रवाई की है। यह कार्रवाई तंबाकू और गुटका की अवैध फैक्ट्रियों में की गई है। इन कार्रवाई से अब तक 5 करोड़ से ज्यादा का कैश बरामद कर लिया गया है। अभी भी जीएसटी विभाग की टीम की अलग-अलग ठिकानों पर कार्रवाई जारी है।
बताया जा रहा है कि गुटके की पैकेजिंग का काम की शिकायत केंद्रीय जीएसटी की टीम को मिली थी। जिस पर जीएसटी विभाग की टीम ने धमतरी रोड स्थित मेंबर्स ओम रोटो प्रिंटर्स बोरियाकला मैं छापा मारने पहुंची। जहां मामूली सी प्रिंटिंग मशीन देखी गई। लेकिन अंदर जाकर टीम को पता चला की फैक्ट्री में तंबाकू, पान मसाला ब्रांड के लिए पैकेजिंग की जा रही है। इसके बाद जीएसटी टीम ने छापे की कार्रवाई शुरू की। जहां से 2.66 करोड़ का कैश बरामद किया गया। वहीं इसके बाद फैक्ट्री मालिक की आवाज पर छापा मारा गया वहां से 2.8 करोड़ का कैश जीएसटी विभाग को मिला है।
पहले फैक्ट्री फिर घर से मिला कैश
बताया जा रहा है कि गुटके की पैकेजिंग के लिए रैपर को प्रिंट कर दूसरे राज्यों में भेजा जा रहा था। जिसके बाद टीम को तलाशी में यह पता चला की फैक्ट्री संचालक उड़ीसा में कारोबार करने वाली कई पार्टियों को तंबाकू, पान मसाला, गुटके के इस्तेमाल के लिए पैकेजिंग सामग्री सप्लाई करता था। जीएसटी विभाग को फैक्ट्री में छापे मारने के बाद यहां से 2.60 करोड रुपए का स्टॉक बरामद किया गया है। वहीं फैक्ट्री मालिक से पूछताछ के बाद उसके घर पर भी जीएसटी विभाग ने छापा मारा है। जिसमें तलाशी के दौरान केंद्रीय जीएसटी विभाग को 2.88 करोड रुपए का कैश भी मिला है।