MP: 29 सवारियों को ले जा रही बस पलटी, हादसे में 19 लोग जख्मी…
देश के कई हिस्सों में भीषण ठंड और कोहरे का कहर जारी है। इसके कारण आए दिन कई बड़े हादसे हो रहे हैं। इसी बीच, मध्य प्रदेश के रायसेन जिले में भी भारी कोहरे के कारण एक बस का नियंत्रण खो गया और वह पलट गई, जिससे एक बड़ा हादसा हो गया। एक अधिकारी ने बताया कि इस हादसे में 19 लोग घायल हो गए, जिनमें से दो लोगों की हालत काफी गंभीर है।
बस में 29 यात्री सवार
अधिकारी ने बताया कि हादसा भोपाल-विदिशा बाईपास रोड पर सुबह करीब चार बजे हुआ। उपसंभागीय मजिस्ट्रेट मुकेश सिंह ने बताया कि 29 यात्रियों को लेकर बस इंदौर से सतना जा रही थी, तभी कोहरे के कारण चालक ने वाहन से नियंत्रण खो दिया, जिससे वह पलट गई।
दो घायलों को भोपाल में किया गया रेफर
अधिकारी ने बताया कि सत्रह यात्रियों को जिला अस्पताल में प्राथमिक उपचार दिया गया और छुट्टी दे दी गई, जबकि गंभीर रूप से घायल दो लोगों को आगे के इलाज के लिए भोपाल रेफर किया गया है। घायल यात्रियों में से एक अंकित दुबे ने कहा कि बस चालक तेजी से और लापरवाही से गाड़ी चला रहा था।