NDA में नहीं जाएंगे नीतीश कुमार, INDIA गठबंधन का संयोजक बनाने पर JDU ने दिया यह जवाब
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के जेडीयू का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने के बाद सियासी गलियारों में चर्चाओं का बाजार गर्म है। एक तरफ नीतीश को INDIA गठबंधन का संयोजक बनाए जाने की अटकलें लग रही हैं, तो दूसरी ओर उनके एनडीए में वापसी के कयास भी लगाए जा रहे हैं। हालांकि, पार्टी की ओर से इन अटकलों पर अपनी स्थिति की गई है।
नीतीश कुमार के करीबी मंत्री संजय झा ने पटना में मीडिया से बातचीत में कहा कि जेडीयू की एनडीए में वापसी का कोई प्लान नहीं है। इंडिया गठबंधन मजबूत है और आगे भी रहेगा। वहीं, नीतीश कुमार को INDIA गठबंधन का संयोजक बनाए जाने के सवाल पर मंत्री झा ने कहा कि उन्हें इसकी कोई जानकारी नहीं है।
इसी तरह जेडीयू के वरिष्ठ नेता केसी त्यागी से मंगलवार को पूछा गया कि क्या नीतीश कुमार को इंडिया गठबंधन का कन्वेनर बनाया जा रहा है। इस पर उन्होंने भी कहा कि उन्हें इस बारे में कोई जानकारी नहीं है। त्यागी ने कहा कि इंडिया गठबंधन के निर्माण में नीतीश की अहम भूमिका है।
बता दें कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के जेडीयू का अध्यक्ष बनने के बाद से उन्हें लेकर कई तरह की अटकलबाजी लगाई जा रही है। कहा जा रहा है कि संयोजक नहीं बनाए जाने से नीतीश INDIA गठबंधन के नेताओं से नाराज हैं। साथ ही लोकसभा चुनाव से पहले बिहार में सत्ता परिवर्तन हो सकता है। हालांकि, जेडीयू की ओर से इन सभी अटकलों को खारिज किया गया है।
दूसरी ओर,रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि नीतीश की नाराजगी को दूर करने के लिए गठबंधन के नेता उन्हें संयोजक बनाने जा रहे हैं। इसके लिए जल्द ही INDIA गठबंधन की वर्चुअल बैठक हो सकती है।