उत्तराखंड में घने कोहरे और ठंड से लोगों की बढ़ी मुश्किलें, मौसम विभाग ने अलर्ट किया जारी
उत्तराखंड के मैदानी क्षेत्रों में घने कोहरे और ठंडी हवाओं ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। उत्तराखंड मौसम पूर्वानुमाप में कोहरे पर अलर्ट जारी किया गया है। इन हवाओं के चलते मैदानी इलाकों में पर्वतीय क्षेत्रों से भी ज्यादा ठंड हो गई है। सोमवार को रुड़की का अधिकतम तापमान मसूरी, नैनीताल व टिहरी से भी नीचे रहा।
इस बीच, मौसम विभाग ने हरिद्वार, ऊधमसिंहनगर के साथ ही देहरादून, पौड़ी और नैनीताल जिले के मैदानी इलाकों में अगले दो दिन घने कोहरे का येलो अलर्ट जारी किया है। विभाग के मुताबिक, सोमवार को रुड़की में अधिकतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
वहीं,न्यूनतम तापमान भी सात डिग्री सेल्सियस रहा। दूसरी ओर, मसूरी का अधिकतम तापमान 14.3 और न्यूनतम तापमान 5.9 डिग्री सेल्सियस रहा। मैदानी इलाकों में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। मैदानी शहरों में कोहरे की वजह से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।