MP: ग्वालियर में 58 साल का शख्स पाया गया कोरोना पॉजिटिव, JN.1 वैरिएंट की हो रही जांच
भोपाल, मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले में एक 58 वर्षीय व्यक्ति कोविड-19 पॉजिटिव पाया गया। एक अधिकारी ने कहा, उसका सैंपल कोरोना नए जेएन.1 वैरिएंट की जांच के लिए भेजा गया है। बताया जा रहा है कि मरीज कुछ दिनों पहले बागेश्वर धाम, छतरपुर गया था। हालांकि, अब उसे होम आइसोलेशन में रखा गया है जहां उसका इलाज हो रहा है।
गजरा राजा मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ. अक्षय निगम ने कहा, ‘ग्वालियर चंबल संभाग में हालिया उछाल में यह कोविड-19 का पहला मामला है। पांच लोगों का टेस्ट किया गया, जिसमें से एक पॉजिटिव पाया गया है। हाल ही में मरीज छतरपुर जिले के बागेश्वर धाम गया था, वहां से लौटने के बाद उसे सर्दी-जुकाम हुआ और डॉक्टरों की सलाह पर उसने जांच कराई और जांच में पॉजिटिव पाया गया।’
मरीज के परिवार को किया घोषित
अक्षय निगम ने आगे कहा कि मरीज के परिवार को सूचित कर दिया गया है और उन्हें घर पर ही आइसोलेट कर दिया गया है। कोविड-19 के नए मामले की आगे की जांच के लिए नमूना डीआरडीई (रक्षा अनुसंधान विकास प्रतिष्ठान), ग्वालियर को भी भेजा गया है। बहरहाल, किसी भी तरह से घबराने की जरूरत नहीं है, सिर्फ सावधानी बरतने की जरूरत है, घर पर सुरक्षित रहें और भीड़-भाड़ वाले इलाकों में न जाएं।
इस बीच, आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक, भोपाल में शुक्रवार को 32 मरीजों की जांच की गई, जिनमें से दो पॉजिटिव पाए गए। दोनों को वैक्सिन लगा हैं जिनमें कोई कोरोना के लक्षण नहीं थे और वे घर पर आइसोलेट हैं।
इसके साथ, भोपाल में कुल 10 सक्रिय मामले हैं जिनमें आठ होम आइसोलेशन में हैं और दो अस्पताल में भर्ती हैं। दूसरी ओर, इंदौर में भी कोविड-19 मामले लगातार बढ़ रहे हैं और शुक्रवार को सामने आए एक ताजा कोविड-19 मामले के साथ शहर में कुल सात सक्रिय मामले हैं।
कोविड-19 के 11 मामले
एकीकृत रोग निगरानी कार्यक्रम (आईडीएसपी) के नोडल अधिकारी डॉ. अमित मालाकार ने कहा, ‘इस महीने में अब तक कोविड-19 के कुल 11 मामले सामने आए हैं, जिनमें शुक्रवार को पॉजिटिव टेस्ट की गई एक महिला भी शामिल है। इनमें से चार मरीज घर में ठीक हो गए हैं।’
अलगाव और अब शहर में सात सक्रिय मामले हैं।’कुछ मरीजों का ट्रैवल हिस्ट्री रहा है जबकि कुछ शादी समारोह में शामिल होने के बाद पॉजिटिव पाए गए हैं। उन्होंने कहा कि हालांकि घबराने की जरूरत नहीं है, जो लोग सर्दी-खांसी से पीड़ित हैं उन्हें भीड़-भाड़ वाली जगहों पर जाने से बचना चाहिए।