बिहार: किसान की मौत पर लोगों ने हाइवे किया जाम, प्रदर्शन कर रहे परिजन की विधायक ने की पिटाई

अपनी उटपटांग हरकतों और विवादित बयान के लिए चर्चित जदयू विधायक गोपाल मंडल का नया कारनामा उजागर हुआ है। भागलपुर में एक किसान की सड़क दुर्घटना में मौत के बाद प्रदर्शन कर रहे परिजन की विधायक ने पिटाई कर दी। भागलपुर जीरोमाइल सबौर रोड में शनिवार को  नवगछिया के केला किसान को हाईवे ने कुचल दिया। मौके पर ही उसकी मौत हो गई। घटना से आक्रोशित लोगों ने 5 घंटे से ज्यादा के लिए जीरो माइल चौक को जाम कर दिया। मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया था। इस दौरान प्रदर्शन कर रहे परिजनों को समझाने के क्रम में गोपालपुर विधायक गोपाल मंडल ने थप्पड़ भी जड़ दिया। इसका वीडियो वायरल होने लगा।

मृतक की पहचान नवगछिया थाना इलाके के बोरबा निवासी मनोज कुमार मंडल के रूप में हुई है। घटना की जानकारी होने पर नवगछिया से काफी संख्या में मृतक के परिजन मौके पर पहुंचे। उन्होंने हाईवे में जमकर तोड़फोड़ की। साथ ही बांस-बल्ला लगाकर जीरो माइल चौक को पूरी तरह जाम कर दिया। इस दौरान कई वाहन चालकों से बदसलूकी भी की गई।

मौके पर स्थिति नियंत्रण के लिए ट्रैफिक डीएसपी आशीष कुमार सिंह, विधि व्यवस्था इंस्पेक्टर संजय कुमार सुधांशु, जीरोमाइल थानेदार कौशल भारती समेत काफी संख्या में पुलिस जवान पहुंचे थे। लोगों को समझाने बुझाने के लिए गोपालपुर विधायक गोपाल मंडल भी पहुंचे। उन लोगों के समझाने पर भी लोग बिना मुआवजा जाम हटाने के लिए तैयार नहीं थे। इसी बीच गोपालपुर विधायक ने मृतक के एक परिजन को समझाने बुझाने के दौरान थप्पड़ जड़ दिया। कुछ देर के लिए लोग आक्रोशित हो गए थे। पुलिस ने हालात को संभाला। घटना को लेकर ट्रैफिक डीएसपी आशीष कुमार सिंह ने बताया कि मृतक के परिजनों के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की जाएगी। सड़क जाम करने वाले लोगों को चिन्हित कर कार्रवाई की जाएगी। 

बताते चलें कि गोपाल मंडल का यह पहला कारनामा नहीं है। इससे पहले भागलपुर में मेडिकल कॉलेज में हाथ में पिस्तौल लहराते चले गए। इसका वीडियो वायरल हुआ। पत्रकारों ने सवाल किया तो गाली दे दी और मामला बढ़ा तो माफी मांग ली। एक बार ट्रेन में अर्धनग्न हालत में  घूमते हुए उनकी तस्वीर और फोटो भी सामने आए। पिछले दिनों उन्होंने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के बारे में विवादित बात कही। कहा कि खरगे फरगे कौन है हम नहीं जानते।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker