नए साल के जश्न 2024 से पहले मसूरी-नैनीताल में पहुंचने से पहले करें यह काम नहीं तो होंगे परेशान

न्यू ईयर जश्न 2024, और थर्टी फर्स्ट  के लिए देहरादून, नैनीताल, मसूरी और ऋषिकेश के लिए ट्रैफिक प्लान जारी कर दिया है। नैनीताल, हल्द्वानी, भीमताल सहित उत्तराखंड के अन्य पर्यटक स्थलों के लिए भी यातायात प्लान बनाया गया है। नैनीताल, हल्द्वानी, मसूरी, कसौनी, अल्मोड़ा, औली आदि पर्यटक स्थलों में होटल बुकिंग पूरी तरह से पैक है।

यूपी, दिल्ली-एनसीआर, हरियाणा सहित पड़ोसी राज्यों से आने वाले पर्यटकों को सलाह दी जाती है कि होटल बुकिंग के बाद ही टूरिस्ट स्पॉट में न्यू ईयर मनाने को आएं। पर्यटकों की भीड़ को देखते हुए हाईवे पर ट्रैफिक डायवर्जन प्लान भी लागू किया जाएगा। सहारनपुर, ऋषिकेश और हरिद्वार से मसूरी जाने वाले वाहन देहरादून शहर में नहीं आएंगे।

वाहन बाहरी रूटों से ही मसूरी जाएंगे। जरूरत पड़ने पर ही शहर में वाहनों को डायवर्ट किया जाएगा। इस दौरान टोइंग और क्लैंपिंग की कार्रवाई भी की जाएगी। पुलिस ने बताया, दिल्ली से रुड़की-सहारनपुर-मोहंड होते हुए मसूरी जाने वाले सभी वाहन आईएसबीटी से शिमला बाईपास-सेंट ज्यूड चौक पर ट्रैफिक डायवर्ट होगा।

 इसी तरह, बल्लूपुर चौक, गढ़ी कैंट तिराहा, अनारवाला तिराहे से जोहड़ी गांव, कुठालगेट होते हुए मसूरी जाएंगे। दिल्ली से हरिद्वार-ऋषिकेश से मसूरी जाने वाले वाहन जोगीवाला से टर्न लेंगे, जो छह नंबर पुलिया-रिंग रोड से लाडपुर तिराहा एवं सहस्रधारा क्रॉसिंग होकर मसूरी भेजे जाएंगे।

मसूरी से देहरादून इस तरह वापस आएंगे लोग
एसपी (ट्रैफिक) सर्वेश पंवार नेबताया कि मसूरी से देहरादून आने वाले वाहनों को किंक्रेग से जेपी बैंड से बार्लोगंज की तरफ डायवर्ट कर झड़ीपानी से मेन रोड भेजा जाएगा, जो वन-वे रहेगा। पिक्चर पैलेस से जाने वाले सभी वाहन बड़ा मोड़ से वाइनबर्ग एलन स्कूल होकर जेपी बैंड से बार्लोगंज की ओर डायवर्ट करके झड़ीपानी से मेन रोड भेजे जाएंगे।

लाल टिब्बा से आने वाले वाहनों को मंलिगार तिराहे से डायवर्ट करते हुए वुडस्टॉक स्कूल के नीचे से जेपी बैंड से बार्लोगंज की ओर डायवर्ट करके झड़ीपानी होकर मेन रोड की ओर भेजा जाएगा। धनोल्टी और बाटाघाट से आने वाले ट्रैफिक को जेपी बैंड से बार्लोगंज डायवर्ट करके झड़ीपानी से मेन रोड की ओर भेजा जाएगा।

मसूरी से वापसी का ट्रैफिक प्लान ऐसा रहेगा
मसूरी से वापस दिल्ली, सहारनपुर, रुड़की, ऋषिकेश, हरिद्वार, विकासनगर आने वाले वाहन कुठालगेट से ओल्ड राजपुर रोड, राजपुर-साईं मंदिर-आईटी पार्क, तपोवन, बाईपास रोड, नालापानी चौक, तपोवन गेट-लाडपुर तिराहा, छह नंबर पुलिया से जोगीवाला पहुंचेंगे। यहां से वाहन आईएसबीटी एवं हरिद्वार जाएंगे।

यहां पार्क होंगी गाड़ियां
पिक्चर पैलेस से लंढौर रोड, जैन धर्मशाला तक रोड के दाहिनी ओर और नगर पालिका पार्किंग, कंपनी गार्डन पार्किंग, एमडीडीए की लाईब्रेरी पार्किंग, पिक्चर पैलेस टैक्सी स्टैंड, एमडीडीए पार्किंग लंढौर, टाउन हॉल पार्किंग, कुलड़ी, किंक्रेग, मल्टीस्टोरी पार्किंग पर वाहन खड़े हो सकेंगे।

नहीं चलेंगे भारी वाहन
थर्टी फर्स्ट और न्यू ईयर पर मसूरी डायवर्जन और बाटाघाट चेक पोस्ट से मसूरी आने वाले भारी वाहनों को प्रात आठ बजे से रात बारह बजे तक प्रतिबंधित किया जाएगा। हालांकि, इस दौरान आवश्यक सेवाओं वाले वाहनों को छूट दी जाएगी।

नए साल 2024 के लिए यह है ट्रैफिक प्लान, होटल बुकिंग के बाद ही आएं घूमने
नए साल पर नैनीताल आने का प्लान बना रहे हैं तो ऑनलाइन होटल बुक करवाकर आएं। नैनीताल आकर होटल बुक करवाने की सोच रहे हैं तो यह आपको बहुत ज्यादा महंगा पड़ सकता है। वहीं बिना बुकिंग के पर्यटक वाहनों को एंट्री भी नहीं मिलेगी। नैनीताल में होटलों में 80 फीसदी तक बुकिंग हो चुकी है।

नगर में भीड़ की संभावना को देखते हुए पुलिस ने एडवाइजरी जारी की है। दरअसल, नए साल के लिए नैनीताल में ज्यादातर होटल एडवांस बुकिंग ले चुके हैं। ऐसे में बिना बुकिंग के नैनीताल पहुंचने पर पर्यटकों को छोटे से छोटा कमरा भी छह से आठ गुना महंगे दामों पर लेना पड़ सकता है।

पुलिस ने पर्यटकों की सहूलियत के लिए एडवाइजरी जारी की है। बिना बुकिंग आ रहे पर्यटकों की गाड़ियों को नैनीताल में एंट्री मिलने में भी मुश्किल होगी। पुलिस अधीक्षक अपराध एवं ट्रैफिक डॉ. जगदीश चंद्र ने पुलिस लाइन में अधीनस्थों के साथ बैठक में हुड़दंग मचाने वालों पर सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए।

आज से एक जनवरी तक रूट प्लान प्रभावी

नैनीताल, भीमताल, भवाली और मुक्तेश्वर सहित अन्य पर्यटन स्थलों को जाने वाले पर्यटकों को संशोधित रूट प्लान के मुताबिक आवाजाही करनी होगी। इन शहरों में होटल में बुकिंग होने पर ही गाड़ियों को आगे भेजा जाएगा। बुकिंग न होने पर हल्द्वानी और रामनगर के बॉर्डर पर ही रोककर वापस भेज दिया जाएगा। शुक्रवार देर शाम एसएसपी ने रूट डायवर्जन जारी कर पर्यटकों की सुविधा के लिए पुलिस, ट्रैफिक और सीपीयू अधिकारियों के साथ बैठक की। भारी वाहन रात 10 बजे से सुबह 8 बजे तक ही संचालित हो सकेंगे।

यह है ट्रैफिक प्लान

-नैनीताल व भीमताल रोड से बरेली व रामपुर रोड जाने वाले वाहन नरीमन तिराहे से तीनपानी गौला बाईपास होते हुए निकाले जाएंगे।
-नैनीताल और भीमताल रोड से रामनगर व कालाढूंगी जाने वाले वाहन कॉलटैक्स तिराहा से पनचक्की, लालडांठ बाईपास, कालाढूंगी रोड भेजे जाएंगे।
-काठगोदाम से भीमताल, मुक्तेश्वर जाने वाले वाहन एचएमटी मार्ग व नैनीताल जाने वाले वाहन नैनीताल मार्ग की तरफ जाएंगे।
-बरेली रोड से आने वाले वाहन तीन पानी बाईपास से होते हुए गौला रोड काठगोदाम को जाएंगे।
-रामपुर रोड से आने वाले वाहन गोरापड़ाव से तीनपानी जाएंगे।
-दबाव बढ़ने पर रामपुर रोड से आने वाले वाहन पंचायत घर से आरटीओ रोड, हनुमान मंदिर, कालाढूंगी होकर नैनीताल जाएंगे।

भीड़ बढ़ी तो हल्द्वानी-कालाढूंगी में रोकेंगे वाहन

-नैनीताल में 70 पार्किंग भरने पर वाहन रूसी में पार्क होंगे
-कालाढूंगी से नैनीताल केवल केमू बस व टेंपो ट्रैवलर आएंगे
-बारा पत्थर से पंगोट रोड पर केवल कारें ही जाएंगी
-जाम बढ़ने पर दोपहिया हल्द्वानी, कालाढूंगी में रोके जाएंगे
-स्थानीय लोग पहचान पत्र दिखाकर नैनीताल आ सकेंगे
-लोकल टैक्सियों को भी सामान्य प्रवेश दिया जाएगा

भारी वाहनों के लिए

-बरेली व रामपुर रोड से पर्वतीय क्षेत्र को जाने वाले भारी वाहन नवीन मंडी, गौलापुल, खेड़ा पुलिस चौकी के पास रोके जाएंगे।
-कालाढूंगी, रामनगर रोड से आने वाले भारी वाहन आम्रपाली पुलिस चौकी के पास रोके जाएंगे।
-चोरगलिया, सितारगंज से आने वाले भारी वाहनों को कुंवरपुर पुलिस चौकी चोरगलिया रोड में रोका जाएगा।
-अन्य मार्गों से आने वाले भारी वाहनों को कॉलटैक्स तिराहा के पास रोका जाएगा।

रामनगर में बदलाव

-काशीपुर से ढिकुली जाने वाले पर्यटकों के वाहन किंगडम तिराहे से रोडवेज होते हुए लखनपुर चौराहे की तरफ से भेजे जाएंगे।
-ढिकुली से हल्द्वानी, कैचींधाम, नैनीताल व दिल्ली को जाने वाले वाहन ढिकुली से आमडंडा, लखनपुर चौराहा, ड्रिग्री कॉलेज और कोसी वैराज के रास्ते भेजे जाएंगे।
-ढिकुली से काशीपुर, देहरादून जाने वाले वाहन आमडंडा से लखनपुर चौराहा, डिग्री कॉलेज, ट्रांसपोर्ट नगर, भवानीगंज होते हुए अपने-अपने गंतव्य को जाएंगे।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker