उत्तराखंड: नए साल के जश्न के लिए तैयार हैं सरोवर नगरी, पहुंचने लगे पर्यटक

सरोवर नगरी में शनिवार से नव वर्ष के आगमन का रंग जमना शुरू हो जाएगा। शुक्रवार से सैलानियों का पहुंचना शुरू हो गया है। उम्मीद है कि साल की विदाई के दिन होटल, होम स्टे व सरकारी गेस्ट हाउस पूरी तरह पैक हो जाएंगे। नए साल के जश्न के लिए अब सरोवर नगरी पूरी तरह से तैयार हो गई है।

सरोवर नगरी नैनीताल नए साल के जश्न के लिए पूरी तरह तैयार है। यहां पर होटल से लेकर झील तक सज गया है। पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था भी बढ़ा दी है। इसके साथ ही कैफे और रेस्टोरेंट भी तैयार हैं।

शुरू हुआ पर्यटकों का आना

पर्यटकों की संभावित भीड़ को देखते हुए होटल-रेस्टोरेंटों में भी खास तैयारियां की गई हैं। शुक्रवार को काफी संख्या में सैलानी पहुंचे हैं और शनिवार से सैलानियों का जमावड़ा लगना शुरू हो जाएगा, जो सोमवार तक जारी रहेगा। सरिताताल, राजभवन, स्नो व्यू, केव गार्डन, हिमालय दर्शन, चिड़ियाघर, वाटर फाल व हनुमानगढ़ी में भारी संख्या में सैलानियों ने सैर की। माल रोड में खासी चहल पहल नजर आई ।

सन सेट का यहां ले आनंद

सूर्यास्त का आनंद लेने की लिए शाम को सैलानी हनुमानगढ़ी पहुंचे हुए थे और दिन के समय विराट हिमालय को निहारने हिमालय दर्शन पहुंचे हुए थे। इधर नगर में आज पूरे दिन धूप खिली रही। मगर सर्द हवाओं के चलने से तापमान में गिरावट रही। जिस कारण ठंड का एहसास पूरे दिन सताता रहा।

आने वाले दिनों में रहेगी हल्की ठंड

जीआईसी मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार आने वाले दिनों में सूखी ठंड बनी रहेगी। नगर का अधिकतम तापमान 13 व न्यूनतम 6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker