इजरायल ने किया नरसंहार, अंतर्राष्ट्रीय न्यायालय (ICJ) पंहुचा दक्षिण अफ्रीका

इजरायल-हमास जंग का आज 85वां दिन है। इजरायल एक तरफ गाजा पर ताबड़तोड़ हमले कर रहा है तो दूसरी तरफ इजरायल अब कई मोर्चों पर घिरने लगा है। ताजा मामला दक्षिण अफ्रीका का है, जिसने शुक्रवार को गाजा में “नरसंहार” कृत्यों के लिए इजराइल के खिलाफ अंतर्राष्ट्रीय न्यायालय (ICJ) में एक मामला दायर किया है। हालांकि, इजरायल ने इसे घृणास्पद बताते हुए खारिज कर दिया है।

एक बयान के अनुसार, अंतर्राष्ट्रीय न्यायालय (ICJ) में दायर आवेदन नरसंहार कन्वेंशन के तहत इजरायल द्वारा अपने दायित्वों के कथित उल्लंघन से संबंधित है। इसमें आरोप लगाया गया है कि इजरायल गाजा पट्टी में हमास आतंकियों पर कथित सैन्य ऑपरेशन के नाम पर बेकसूर फिलिस्तानी नागरिकों का नरसंहार कर रहा है। आवेदन में कहा गया है कि इजरायल इस नरसंहार में स्वतंत्र रूप से शामिल है और आगे भी ऐसा करते रहने का उसका इरादा है।

दक्षिण अफ्रीका का यह भी कहना है कि इजरायल गाजा में व्यापक फिलिस्तीनी राष्ट्रीय, नस्लीय और जातीय समूह के हिस्से के रूप में फिलिस्तीनियों को नष्ट करने के लिए अपेक्षित विशिष्ट इरादे से काम कर रहा है।

इसके जवाब में इजरायली विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता लियोर हयात ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, “इजरायल दक्षिण अफ्रीका के ICJ में आवेदन द्वारा रक्त के अपमान के प्रसार के उसके आरोपों को घृणा के साथ खारिज करता है।”

बता दें कि 7 अक्टूबर को हमास के आतंकियों ने दक्षिणी इजरायल के एक कस्बे पर हमला बोल दिया था, जिसमें 1200 इजरायली नागरिकों की मौत हो गई थी, जबकि 240 लोगों को हमास ने बंधक बना लिया था। इसके बाद से इजरायल ने हमास के खात्मे के इरादे से गाजा पर हमला बोल दिया। इजरायली हमलों में अब तक 21,500 से ज्यादा फिलिस्तीनी नागरिक मारे जा चुके हैं। इनमें अधिकांश बच्चे और महिलाएं हैं। अमेरिका समेत कई देशों ने संघर्षविराम का आह्वान किया है लेकिन इजरायल इस पर राजी नहीं हो रहा है।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker