बागपत में LPG सिलेंडर से भरे ट्रक ने बाइक में मारी टक्कर, एक की मौत
कोहरे के कारण पिलाना-ढिकौली संपर्क मार्ग पर रोशनगढ़ गांव के गेट के समीप बीती रात रसोई गैस सिलेंडरों से भरे ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दी। उस पर सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई। उनकी बेटी घायल हुई। वहीं पुलिस ने ट्रक चालक को हिरासत में लिया।
ग्राम पिलाना निवासी 48 वर्षीय कृष्णपाल अपनी बेटी 18 वर्षीय खुशी को गुरुवार रात ग्राम रोशनगढ़ में पथरी की दवाई दिलाने जा रहे थे। जब ग्राम पिलाना में रोशनगढ़ गांव के गेट के पास पहुंचे, उसी समय घने कोहरे की वजह से एलपीजी गैस के सिलेंडरों से भरा ट्रक बाइक में टक्कर मारते हुए सड़क किनारे पेड़ से टकराया।
ट्रक व बाइक की टक्कर में पिता की मौत
बाइक पर सवार कृष्णपाल व खुशी गंभीर रूप से घायल हो गई। उनको मेरठ के एक अस्पताल ले जाया गया। चिकित्सकों ने कृष्णपाल को मृत घोषित किया। युवती खुशी को उपचार कर घर भेजा। वहीं पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच कर ट्रक चालक को कब्जे में लिया।
उधर बालैनी थाना प्रभारी साक्षी सिंह का कहना है कि कोहरे की वजह से हुए हादसे में एक व्यक्ति की मौत हुई है। ट्रक चालक को पकड़ लिया गया है। तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई की जाएगी।
हेलमेट नहीं लगाए थे कृष्णपाल
हादसे के समय कृष्णपाल बाइक पर हेलमेट लगाए हुए नहीं थे। लोगों ने आशंका जताई कि हेलमेट लगाए होते तो कृष्णपाल की जान बच सकती थी। हादसे से परिवार में कोहराम मचा है।