छत्तीसगढ़: भिलाई स्टील प्लांट में लगी भीषण आग, मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड

छत्तीसगढ़ के भिलाई स्टील प्लांट में आज सुबह बड़ा हादसा हो गया है जिसमें प्लांट के अंदर आग लगने की खबरें सामने आ रहे हैं। बताया जा रहा है कि आग ने विकराल रूप धारण कर लिया है। दूर-दूर तक आग की लपटे फैल रही हैं। बताया जा रहा है कि जिस वक्त यह आग लगी है उस वक्त प्लांट के अंदर तकरीबन 35 कर्मचारी अधिकारी कम कर रहे थे। आग लगने के बाद सभी अपनी जान बचाकर भाग गए हैं। 

बताया जा रहा है कि भिलाई स्टील प्लांट जहां लौह उत्पादक के लिए बनाए गए रॉ मैटेरियल मिक्सिंग के लिए बनकर तैयार किए गए थे। जिनके ऊपर ऑइल का लीकेज हो गया। जिसके कारण उसमें आग लग गई। ऑयल लीकेज के कारण आग धीरे-धीरे फैलती गई और विकराल रूप धारण कर ली। बताया जा रहा है कि इस हादसे में आग लगने की सूचना जैसे ही फायर ब्रिगेड की टीम को दी गई तत्काल पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पा लिया गया है।‌ इस घटना के बाद प्रबंधन के उच्च अधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंचे। जिन्होंने जानकारी देते हुए की बताया कि इस घटना में किसी प्रकार से हनी नहीं हुई है। 

भिलाई स्टील प्लांट में आज यह कोई पहली घटना नहीं है। इससे पहले भी आग लगने से कई बार मजदूर घायल होने की खबरें सामने आती रहती हैं। इस प्लांट में बड़ी संख्या में मजदूर वर्ग काम करता है। मजदूरों की सेफ्टी को लेकर बड़े-बड़े दावे किए जाते हैं। असल हकीकत का पता तब चलता है जब कोई अप्रिय घटना घट जाती है।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker