साउथ सुपरस्टार विजय सेतुपति ने फिल्म मैरी क्रिसमस की शूटिंग के दौरान एक्ट्रेस से नहीं की थी बात, जानें वजह…

कटरीना कैफ बॉलीवुड की सुपरस्टार एक्ट्रेस हैं। फैंस ही नहीं, बल्कि स्टार्स भी उनके चार्म के आगे कुछ नहीं बोल पाते। टाइगर 3 एक्ट्रेस कटरीना कैफ (Katrina Kaif)की फैन फॉलोइंग हर पल बढ़ रही है। कटरीना टाइगर 3 के बाद अब जल्द ही फिल्म ‘मैरी क्रिसमस’ में नजर आने वाली हैं।

श्रीराम राघवन के निर्देशन में बनी इस फिल्म का ट्रेलर कुछ दिनों पहले ही दर्शकों के सामने आया है। मूवी को फिल्मी पर्दे पर देखने के लिए फैंस बेहद उत्साहित हैं। मैरी क्रिसमस में पहली बार कटरीना कैफ की जोड़ी साउथ सुपरस्टार विजय सेतुपति के साथ नजर आने वाली है।

हाल ही में ‘जवान’ के ‘काली’ विजय सेतुपति ने बताया कि जब वह कटरीना कैफ से पहली बार ‘मैरी क्रिसमस’ के सेट पर मिले थे, तो उन्होंने उनसे बात क्यों नहीं की थी।

कटरीना कैफ के आगे इस वजह से कुछ नहीं बोल पाए थे विजय सेतुपति

ये पहली बार है जब साउथ की सुपरस्टार एक्ट्रेस कटरीना कैफ (Katrina Kaif) और साउथ सिनेमा के मंझे हुए कलाकार विजय सेतुपति की जोड़ी फैंस किसी फिल्म में देखने का मौका मिल रहा है। कटरीना कैफ ने हाल ही में पिंकविला से बातचीत में बताया था कि विजय सेट पर उनसे ज्यादा बात नहीं करते थे।

एक्ट्रेस ने कहा कि उन्हें लगता था कि निर्देशक श्रीराम राघवन ने विजय को उनसे बात करने के लिए मना किया है। हालांकि, अब खुद विजय ने कटरीना कैफ से सेट पर ज्यादा बात न करने की वजह बताई है। साउथ स्टार ने कहा,

“नहीं, नहीं, ऐसा नहीं था कि उन्होंने मुझे मना किया था। मुझे आपसे डर लगता था, इसलिए मैं नहीं बोलता था। मैं इस इंडस्ट्री में नया हूं, ये फुल अनुभवी हैं। आप यहां की बड़ी स्टार हैं”।

वरुण धवन ने कटरीना कैफ को कही थी ये बात

इसी इंटरव्यू में कटरीना कैफ ने विजय सेतुपति की तारीफ करते हुए उन्हें बेहद ही अच्छा इंसान बताया, लेकिन साथ ही ये शिकायत भी की कि वह ज्यादा बातचीत नहीं करते हैं। मैरी क्रिसमस एक्ट्रेस ने कहा, “मुझे ये बात बहुत बाद में पता लगी कि शायद श्रीराम सर ने सबको मना किया था कि मुझसे बहुत ज्यादा सेट पर बात न करें और ये बात मुझे वरुण धवन ने कही थी।

हालांकि, मुझे नहीं पता ये बात सच है कि नहीं”। आपको बता दें कि कटरीना कैफ और विजय सेतुपति स्टारर मैरी क्रिसमस अगले साल 12 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker