12वीं पास के लिए यहाँ निकली नौकरियां, जानिए पूरी डिटेल…

उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) ने ग्रुप सी कैटेगरी के अंतर्गत आने वाले विभिन्न पदों पर वेकेंसी निकाली है. जिसके लिए आवेदन की आखिरी दिनांक 31 दिसंबर 2023 है. इस भर्ती के लिए आवेदन UKSSSC की वेबसाइट sssc.uk.gov.in पर जाकर करना है. उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की तरफ से जारी अधिसूचना के अनुसार ग्रुप सी कैटेगरी के अंतर्गत आने वाले कुल 236 रिक्त पदों पर भर्तियां निकली है. इसमें परिवहन कांस्टेबल, एक्साइज कांस्टेबल, उप आबकारी निरीक्षक, छात्रावास प्रबंधक ग्रेड III और हाउस कीपर (महिला) के पद शामिल हैं. इन पदों के लिए 31 दिसंबर तक आवेदन करने के पश्चात् 4 जनवरी 2024 से आठ जनवरी तक फॉर्म में करेक्शन या संशोधन किया जा सकेगा.

आवश्यक योग्यता और उम्र सीमा:-
ग्रुप सी पदों पर भर्ती के लिए 12वीं पास होना आवश्यक है. जबकि उम्र सीमा सभी पदों के लिए भिन्न-भिन्न है. योग्यता और उम्र सीमा के संबंध में अधिक जानकारी के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन चेक करना होगा.

आवेदन शुल्क;-
इस भर्ती के लिए आवेदन शुल्क सामान्य और ओबीसी वर्ग के कैंडिडेट्स के लिए 300 रुपये और एससी व एसटी वर्ग के कैंडिडेट्स के लिए 150 रुपये हैं.

ऐसे करना है आवेदन:-
-सबसे पहले UKSSSC की वेबसाइट sssc.uk.gov.in पर जाएं.
-होम पेज पर ग्रुप सी भर्ती के लिए आवेदन का लिंक मिलेगा.
-यहां अप्लाई के लिंक पर क्लिक करें. दिशा निर्देश पढ़ें.
-अब आवेदन शुरू करें और डिटेल भरें.

चयन प्रक्रिया:- 
आवेदकों का चयन लिखित परीक्षा में उनके परफॉर्मेंस के आधार पर किया जाएगा. यह परीक्षा ऑफलाइन मोड में होगी. जिसमें वस्तुनिष्ठ प्रकार के प्रश्न पूछे जाएंगे. ग्रुप सी भर्ती परीक्षा 31 जनवरी 2024 को आयोजित किए जाने की संभावना है.

वेतनमान:- 
परिवहन कांस्टेबल और एक्साइज कांस्टेबल- 21700 – 69100 रुपए
उप आबकारी निरीक्षक-29200 – 92300 रुपए
छात्रावास प्रबंधक ग्रेड III-21700 – 69100 रुपए
हाउस कीपर (महिला)-25500 – 81100 रुपए

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker