उत्तराखंड: बर्फबारी के बीच दहक रहे उत्तराखंड के जंगल, अब यहां उठी आग की लपटें

सर्दियों के सीजन में भी जंगलों में आग लगने की घटनाएं सामने आ रही हैं। ताजा घटना लोहाघाट रेंज के झुमाधुरी जंगल की है। मंगलवार की सुबह जंगल में आग लग गई, जो देखते ही देखते बड़े क्षेत्र में फैल गई।

आग लगने से करीब पांच हेक्टेयर वन क्षेत्र को व्यापक नुकसान पहुंचा है। जान बचाने के लिए भागे जंगली जानवर बुधवार की सुबह रिहायशी इलाकों के आस-पास देखे गए।

दहक उठा जंगल

नगर से लगी ग्राम सभा पाटन-पाटनी के मां झुमाधुरी के जंगलों में दो दिनों से आग लगी हुई है। जंगल मंगलवार की रात तक जलता रहा। वनाग्नि से बांज, बुरांश, फल्याठ, चीड़, देवदार आदि के छोटे पौधे जलकर राख हो गए हैं। झुमाधुरी के निचले हिस्से में पाटन और सुंई पऊ की ओर अधिकांश क्षेत्र में चीड़ का जंगल होने से आग तेजी से भड़क गई।

चारों तरफ फैला धुंआ

जंगल से उठ रहे धुएं के कारण वातावरण में चारों तरफ धुंध फैली हुई है। जंगल में लगी आग के कारण बड़ी संख्या में काकड़, खरगोश आदि जंगली जानवर बुधवार की सुबह, गलचौड़ा, छमनियां आदि क्षेत्रों में भागते देखे गए।

आग बुझाने नहीं पहुंचा कोई

आस-पास रहने वाले लोगों ने बताया कि न तो क्षेत्र की वन पंचायतों के लोग और न ही वन विभाग के कर्मचारी आग बुझाने पहुंचे, जिससे जंगल का बड़ा हिस्सा जलकर राख हो गया। समय पर आग पर काबू पा लिया जाता तो व्यापक नुकसान नहीं होता।

वन विभाग के अधिकारी ने दी सफाई

झुमाधुरी के जंगल में आग लगने की सूचना समय पर वन विभाग को नहीं मिल पाई। जानकारी के बाद कर्मचारियों को मौके पर भेजा गया। जंगल के आस-पास रहने वाले लोगों से अपील है कि वह वनों में आग लगने की जानकारी विभाग को दें और पर्यावरण के हित को देखते हुए स्वयं भी आग बुझाने में सहयोग करें। – दीप जोशी, रेंजर, वन विभाग, लोहाघाट रेंज

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker