मध्य प्रदेश राज्य सेवा परीक्षा 2019 के रिजल्ट जारी, टॉप 10 में 7 लड़कियां, देंखे लिस्ट

मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) ने एमपी राज्य सेवा परीक्षा (SSE) 2019 के अंतिम परिणाम (MPPSC SSE Result 2019) घोषित कर दिया है। आयोग द्वारा नतीजों की घोषणा मंगलवार, 26 दिसंबर 2023 को की गई। इसके साथ ही MPPSC ने परीक्षा में प्रदर्शन के आधार पर सफल घोषित किए गए उम्मीदवारों की लिस्ट भी जारी कर दी है। ऐसे में जो उम्मीदवार परीक्षा में सम्मिलित हुए थे, वे अपना रोल नंबर सफल उम्मीदवारों की लिस्ट में आधिकारिक वेबसाइट पर एक्टिव लिंक या नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक से देख सकते हैं।

MPPSC Result 2019 Toppers: प्रिया पाठक ने किया टॉप

मध्य प्रदेश राज्य सेवा परीक्षा 2019 के नतीजों को लेकर आयोग द्वारा जारी अधिसूचना के मुताबिक प्रिया पाठक (रोल नंबर 102888) ने परीक्षा में टॉप किया है। वहीं, इसके बाद शिवांगी बघेल (रोल नंबर 104981) ने दूसरा और पूजा सोनी (रोल नंबर 109967) ने तीसरा स्थान प्राप्त किया है।

वर्ष 2019 की मध्य प्रदेश पीसीएस परीक्षा में सफल घोषित किए उम्मीदवारों की मुख्य सूची में चौथा स्थान राहुल कुमार पटेल (रोल नंबर 107478) ने प्राप्त किया है, जबकि इसके बाद निधि मिश्रा (रोल नंबर 10026) पांचवें तथा हरनीत कौर कलसी (रोल नंबर 120468) छठवें स्थान पर हैं।

MPPSC Result 2019 Toppers: ये हैं टॉप 10 उम्मीदवार

एमपीपीएसी द्वारा SSE 2019 में सफल घोषित उम्मीदवारों की मुख्य सूची के टॉप 10 उम्मीदवार निम्नलिखित हैं:-

रैंरोल नंबर नाम
1102888प्रिया पाठक
2104981शिवांगी बघेल
3109967पूजा सोनी
4107478राहुल कुमार पटेल
510026निधि मिश्रा
6120468हरनीत कौर कलसी
7100596सौरभ मिश्रा
8104327सलोनी अग्रवाल
9100702रीतिका पाटिदार
10109291आशुतोष महादेव सिंह ठाकुर

MPPSC Result 2019 Toppers: टॉप 10 में 7 महिला उम्मीदवार

उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए कि मध्य प्रदेश राज्य सेवा परीक्षा 2019 में सफल घोषित उम्मीदवारों की सूची में शीर्ष 10 स्थान प्राप्त करने वालों में से 7 महिला उम्मीदवार हैं।

MPPSC Result 2019 Toppers: SDM पद के लिए ये उम्मीदवार हुए सफल

इसी प्रकार, पदों के अनुसार चयनित उम्मीदवारों की बात करें तो राज्य प्रशासनिक सेवा के अंतर्गत उप-जिलाध्यक्ष पद के लिए कल्पेश सिंघई (रोल नंबर 102510), कविता त्रिपाठी (रोल नंबर 103409) और प्रियाल यादव (रोल नंबर 10223) ने पहला तीन स्थान प्राप्त किए हैं। कुल टॉप 10 की सूची में 4 महिला उम्मीदवारों ने अपनी जगह बनाई है।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker