भारत की सबसे गहरी नदी कौन सी है?
जनरल नॉलेज का ज्ञान छात्रों के लिए सरकारी परीक्षाओं का मार्ग सरल बना देता है. वही सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे विद्यार्थियों के लिए यह लेख उपयोगी हो सकता है. इस लेख के जरिए आज हम आपको भारत भूगोल के महत्वपूर्ण प्रश्नो की जानकारी दें रहे हैं. जो आपको सरकारी परीक्षाओं में सहायता कर सकते हैं. ऐसे प्रश्न आपके सामान्य ज्ञान को बढ़ाने में सहायता कर सकते हैं.
सवाल 1 – भारत की सबसे सुंदर नदी कौन सी है?
जवाब 1 – गंगा भारत की सबसे खूबसूरत और पवित्र नदी है. हिमालय की वादियों से धरती पर उतरने वाली यह नदी देश के कई राज्यों से होकर गुजरती है.
सवाल 2 – भारत में ऐसी कौन सी नदी है जो उल्टी बहती है?
जवाब 2 – गंगा-यमुना की तरह पवित्र मानी जाने वाली नर्मदा नदी मध्य प्रदेश और गुजरात की खास नदी है. ये भारत की एकमात्र नदी है जो उल्टी दिशा में बहती है.
सवाल 3 – भारत की सबसे गहरी नदी कौन सी है?
जवाब 3 – ब्रह्मपुत्र नदी भारत की सबसे गहरी नदी है.
सवाल 4 – भारत की सबसे छोटी नदी का नाम क्या है?
जवाब 4 – इस नदी का नाम अरवारी है, ये नदी राजस्थान में बहती है. इसकी लंबाई 90 किमी है. इसे देश सबसे छोटी नदी कहा जाता है.
सवाल 5 – सबसे शुद्ध पानी कौन सी नदी का है?
जवाब 5 – टेम्स नदी दुनिया की सबसे स्वच्छ नदी है. इसे लंदन की गंगा भी कहा जाता है.
सवाल 6 – दुनिया की सबसे लंबी नदी कौन है?
जवाब 6 – दुनिया की सबसे लंबी नदी नॉर्थ-ईस्ट अफ्रीका में बहने वाली नील नदी है. नील नदी की लंबाई 6650 किलोमीटर यानी 4132 मील है.
सवाल 7 – बताओ भारत की नदियों में कौनसी पुरुष नदी है?
जवाब 7 – ब्रह्मपुत्र नदी को पुरुष नदी माना जाता है.
सवाल 8- आजाद भारत का पहला राज्य कौन था है?
जवाब 8- स्वतंत्र भारत का पहला राज्य आंध्र प्रदेश है.