खंडवा में बदमाशों ने बच्चे का किया अपहरण, हाथ-पैर बांधकर वापस छोड़ गए

खंडवा जिले में अपराध बढ़ते जा रहे हैं। आए दिन चोरी, लूट और अपहरण की घटनाएं सामने आ रही हैं। जिले में एक बच्चे का बदमाशों ने अपहरण कर लिया। दो नकाबपोश बदमाशों ने बच्चे का अपहरण किया। कुछ देर बाद उसके हाथ-पैर बांधकर उसे वापस छोड़कर चले गए। खास बात यह है कि इस गंभीर मामले में बदमाशों के खिलाफ प्रकरण दर्ज करने में पुलिस को तीन दिन का समय लग गया।

दो नकाबपोश बदमाशों ने बच्चे को किया अगवा

बता दें कि यह मामला खंडवा जिले (Khandwa Crime News) के नर्मदा नगर पुलिस थाना क्षेत्र की पुनासा चौकी का है। फरियादी संतोष पुत्र लक्ष्मण ने जानकारी दी कि उसका 12 वर्षीय भतीजा प्रेमलाल 21 जनवरी को शाम पांच बजे ट्यूशन से घर आ रहा था। तभी एक बाइक पर दो नकाबपोश बदमाश आए। बालक को उठाया और बाइक पर बैठाकर ले गए।

चौकी प्रभारी ने मामले पर क्या कहा?

कुछ समय बाद उसके हाथ-पैर बांधकर और मुंह पर टेप लपेटकर पुरानी स्कूल के पास पटककर भाग गए। घटना के तीन दिन बाद पुलिस ने मामला दर्ज किया है।

इस मामले पर जानकारी देते हुए चौकी प्रभारी जगदीश सिंधिया ने बताया कि मैं घटना दिनांक को छुट्टी पर था। वापस आते ही फरियादी को बुलाकर रिपोर्ट लिखवाई और बदमाशों की तलाश के लिए आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker