आज बाजार में इन कंपनियों के शेयर हुई लिस्ट, जानिए कितना मिलेगा लाभ…
शेयर बाजार में आईपीओ (IPO) के साथ लिस्टिंग का सिलसिला भी जारी है। इस हफ्ते 10 कंपनियों के स्टॉक सूचीबद्ध होंगे। आपको बता दें कि आज Suraj Estate और Motisons Jewellers के शेयर बाजार में लिस्ट हो गए हैं।
सूरज एस्टेट शेयर
रियल एस्टेट सेक्टर की कंपनी Suraj Estate Developers का स्टॉक गिरावट के साथ लिस्ट हुई है। कंपनी के शेयर 4.5 फीसदी के डिस्काउंट के साथ लिस्ट हुई। बीएसई पर कंपनी के शेयर की कीमत 343 रुपये प्रति शेयर पर लिस्ट हुई। वहीं, एनएसई पर कंपनी के शेयर 340 रुपये पर लिस्ट हुई है।
वहीं कंपनी का इश्यू प्राइस 360 रुपये प्रति स्टॉक था। आपको बता दें कि कंपनी के आईपीओ अंतिम दिन 16.57 गुना सब्सक्राइब हुआ था। कंपनी का आईपीओ के जरिये 400 करोड़ रुपये जुटाने का प्लान कर रहा है।
मोतीसंस ज्वैलर्स स्टॉक
आज शेयर बाजार में मोतीसन्स के शेयर सूचीबद्ध हुए। कंपनी के शेयर ने मार्केट में जबरदस्त एंट्री हुई थी। आज कंपनी के शेयर 98 फीसदी प्रीमियम के साथ लिस्ट हुई है। आपको बता दें कि कंपनी के शेयर का इश्यू प्राइस 55 रुपये था।
बीएसई पर कंपनी के शेयर 88.90 फीसदी प्रीमियम के साथ 103.90 रुपये पर डेब्यू हुआ है। इसके बाद स्टॉक में 98.34 फीसदी की तेजी के साथ 109.09 रुपये प्रति शेयर पर पहुंच गया। एनएसई पर कंपनी के शेयर 98.18 फीसदी की तेजी के साथ 109 रुपये प्रति शेयर पर लिस्ट हुआ है।
आज सुबह के कारोबार में कंपनी का बाजार पू्ंजीकरण 994.30 करोड़ रुपये पहुंच गया। बुधवार को कंपनी के आईपीओ को 159.61 गुना सब्सक्राइब हुआ है। मोतीसन्स की आईपीओ का प्राइस बैंड 52 रुपये से 55 रुपये प्रति शेयर है। कंपनी ने इस आईपीओ में 2.74 करोड़ फ्रेश इक्विटी जारी की।
आपको बता दें कि मोतीसंस ज्वैलर्स का सफर 1997 में जयपुर के एक शोरूम से शुरू हुआ था। अब इनका नेटवर्क पूरे भारत में पहुंच गई है। वित्त वर्ष 23 के मार्च में कंपनी का नेट प्रॉफिट 22.2 करोड़ रुपये दर्ज किया गया था। वहीं कंपनी के रेवेन्यू में भी 16 फीसदी से ज्यादा की बढ़त देखी गई है।
मुथूट माइक्रोफिन के शेयर
मुथूट माइक्रोफिन के स्टॉक की लिस्टिंग शानदार नहीं रही। कंपनी के शेयर 5 फीसदी की गिरावट के साथ लिस्ट हुई है। आज बीएसई पर कंपनी के शेयर 4.46 प्रतिशत की गिरावट दर्ज करते हुए 278 रुपये पर अपनी शुरुआत की। इसके बाद में यह 8.83 फीसदी गिरकर 265.30 रुपये पर आ गया। वहीं, एनएसई पर, कंपनी के शेयर 5.39 प्रतिशत की गिरावट के साथ 275.30 रुपये पर सूचीबद्ध हुए। आज सुबह के कारोबार के दौरान कंपनी का बाजार मूल्यांकन 4,670.63 करोड़ रुपये रहा।