विजय सेतुपति-कटरीना कैफ की ‘मेरी क्रिसमस’ का पहला गाना रिलीज, देंखे वीडियो…

कटरीना कैफ (Katrina Kaif) और विजय सेतुपति (Vijay Sethupati) फिल्म ‘मेरी क्रिसमस’ को लेकर खई दिनों से चर्चा में हैं। पहली बार सिल्वर स्क्रीन पर फैंस को इनकी जोड़ी देखने को मिलेगी। विजय और कटरीना को एक साथ देखने के लिए फैंस काफी एक्साइटेड हैं। फिल्म के ट्रेलर ने पहले ही एक समां बांध दिया है और अब मूवी का पहला गाना सामने आ चुका है, जो काफी पसंद किया जा रहा है।

‘मेरी क्रिसमस’ का पहला गाना आया सामने

क्रिसमस के मौके पर सिंगर आशुतोष गांगुली (ऐश किंग) ने ‘मेरी क्रिसमस’ के लिए गाए गाया का वीडियो शेयर किया है। इस गाने के लिरिक्स प्रीतम ने लिखे हैं। विजय सेतुपति और कटरीना कैफ की फोटोज के साथ ऐश किंग ने ऑडियो सॉन्ग रिलीज किया है। इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, ”परफेक्ट मेरी क्रिसमस गाना इधर है। फिल्म 12 जनवरी को रिलीज हो रही है।”

‘मेरी क्रिसमस’ की रिलीज को ज्यादा दिनों का वक्त नहीं बचा है। मूवी एक्शन-ड्रामा जेनर पर आधारित फिल्म है।इसके डायरेक्टर श्रीराम राघवन हैं, जिन्होंने ‘बदलापुर’ और ‘अंधाधुन’ जैसी फिल्में डायरेक्ट की हैं। इस मूवी में एक्शन के अलावा व्यूअर्स को रोमांस, सस्पेंस और सरप्राइज का पैकेज भी देखने को मिलेगा। 

फैंस को पसंद आया गाना

‘मेरी क्रिसमस’ का टाइटल ट्रैक कई फैंस को पसंद आया है। इसी के साथ उन्होंने कटरीना-विजय की फिल्म को देखने में दिलचस्पी भी दिखाई है।

3 भाषाओं में रिलीज होगी फिल्म

पहली बार स्क्रीनस्पेस शेयर कर रहे विजय और कटरीना की केमेस्ट्री को देखने के लिए फैंस में एक्साइटमेंट बरकरार है। फिल्म को तीन भाषाओं में रिलीज किया जाएगा। ‘मेरी क्रिसमस’ मूवी को हिंदी, तमिल और तेलुगू लैंग्वेज में रिलीज किया जाएगा। 

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker