दिल्ली सरकार में नौकरी पाने का सुनहरा अवसर, जानिए पूरी डिटेल…

दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (DSSSB) ने असिस्टेंट टीचर के पदों के लिए भर्तियां निकाली है. इसके लिए एक शॉर्ट नोटिफिकेशन भी जारी किया गया है. यदि आप भी इन पदों से संबंधित योग्यता रखते हैं, तो आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया 9 जनवरी 2024 से आरम्भ हो रही है. DSSSB सहायक शिक्षक भर्ती 2023 के तहत कुल 1455 पदों पर बहाली की जाएगी. इन पदों पर कैंडिडेट्स 7 फरवरी 2024 तक या उससे पहले आवेदन कर सकते हैं. इसके अतिरिक्त इन पदों पर आवेदन करने से पहले कैंडिडेट्स नीचे दिए गए इन बातों को ध्यान से जरूर पढ़ें.

आवश्यक योग्यता:-
कैंडिडेट्स जो भी इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, उनके पास ऑफिशियल नोटिफिकेशन में दिए गए संंबंधित योग्यता होनी चाहिए. तभी वे आवेदन करने के लिए योग्य माने जाएंगे.

आवेदन शुल्क:-
जो भी कैंडिडेट्स यूआर/ईडब्ल्यूएस/ईबीसी/बीसी कैटेगरी से संबंध रखते हैं, उन्हें आवेदन शुल्क के तौर पर 100 रुपये का भुगतान करना पड़ सकता है. वहीं एससी/एसटी/डीक्यू (पुरुष/महिला) कैटेगरी से संबंध रखने वालों को कई भी शुल्क नहीं देना होगा.

आयुसीमा:-
कैंडिडेट्स जो भी इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, उनकी आयुसीमा पुराने नोटिफिकेशन के मुताबिक, 18 वर्ष से 30 वर्ष हो सकता हैं. साथ ही सरकारी नियमानुसार आयु में छूट भी लागू होगी.

चयन प्रक्रिया:-
DSSSB असिस्टेंट टीचर भर्ती 2023 के लिए चयन प्रक्रिया में निम्नलिखित चरण सम्मिलित हो सकते हैं.
लिखित परीक्षा
स्किल टेस्ट
डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन
मेडिकल टेस्ट
DSSSB Assistant Teacher Recruitment 2023नोटिफिकेशन

ऐसे करें आवेदन:-
DSSSB के ऑफिशियल पोर्टल dsssb.delhi.gov.in पर जाएं.
उस लिंक पर क्लिक करें, जहां डीएसएसएसबी असिस्टेंट टीचर भर्ती 2023 लिखा हो.
रजिस्ट्रेशन करें और फॉर्म भरें
आवश्यक डॉक्यूमेंट्स अपलोड करके फॉर्म सबमिट करें.
भविष्य के संदर्भ के लिए आवेदन फॉर्म प्रिंट करें.

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker