कोरोना के चार हजार के पार हुए एक्टिव मामले, ठाणे में नए वैरिएंट के 5 केस और केरल में एक मौत

कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों ने एक बार फिर से डराना शुरू कर दिया है। खास तौर से नए वैरिएंट जेएन.1 का सक्रमण बढ़ने से कई राज्यों में सतर्कता बढ़ गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में कोविड-19 के सक्रिय मामलों में बढ़ोतरी जारी है और यह आंकड़ा 4,000 को पार कर गया है। बीते 24 घंटे में केरल में कोरोना से एक व्यक्ति की मौत की सूचना मिली है। कोविड से देश भर में मरने वालों की संख्या 5,33,334 हो गई। ताजा आंकड़ों के अनुसार, सोमवार को कोरोना के एक्टिव केस 4,054 पहुंच गए जबकि रविवार को यह संख्या 3,742 थी। 

भारत में कोविड-19 के नए वैरिएंट JN.1 का पहला मामला केरल से सामने आया था। यहां बीते दिन सबसे अधिक सक्रिय मामले 128 दर्ज किए गए और इसस तरह कुल संख्या 3,000 को पार कर गई। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, बीते 24 घंटे में 315 कोरोना पीड़ित रिकवर हुए। कोरोना से ठीक होने वालों की अब तक की कुल संख्या 4 करोड़ 44 लाख से अधिक हो गई है। बता दें कि इस समय कोरोना से नेशनल रिकवरी रेट 98.81 प्रतिशत है। अगर मृत्य दर की बात करें तो यह अभी 1.18 फीसदी पर है। 

महाराष्ट्र के मंत्री धनंजय मुंडे कोरोना संक्रमित

महाराष्ट्र के कृषि मंत्री धनंजय मुंडे कोरोना वायरस से संक्रमित मिले हैं। राज्य के उपमुख्यमंत्री अजीत पवार ने सोमवार को यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि वायरल संक्रमण से घबराने की जरूरत नहीं है। पवार ने कहा, ‘मेरे कैबिनेट सहयोगियों में से एक धनंजय मुंडे कोविड​​-19 पॉजिटिव हो गए हैं। प्रशासन की ओर से राज्य में सावधानी बरती जा रही है। संक्रमण फैलने से रोकने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं।’ मुंडे की ऑफिस की ओर से भी पुष्टि की गई कि उनका कोविड टेस्ट पॉजिटिव आया है। हालांकि, अभी तक वैरिएंट की जानकारी नहीं मिल पाई है।

ठाणे में कोरोना के नए वैरिएंट के 5 केस 

वहीं, महाराष्ट्र के ठाणे में कोरोना के नए वैरिएंट ने चिंता बढ़ा दी है। ठाणे में जेएन.1 के संक्रमण के 5 नए केस मिले हैं। न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, 30 नवंबर के बाद से अब तक टेस्ट किए गए 20 सैंपल्स में से 5 पॉजिटिव निकले। संक्रमितों में एक महिला है और इनमें से किसी को भी अस्पताल में भर्ती करने की जरूरत नहीं पड़ी। शहर में अब कोविड-19 के एक्टिव मामले 28 हो गए हैं। इनमें से 2 मरीजों का अस्पताल में इलाज चल रहा है और बाकी लोग घर पर ही रिकवर कर रहे हैं। 

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker