जय श्री राम कहने पर टीचर ने मंच पर बुलाकर छात्र को मारा तमाचा, पुलिस ने मामला किया दर्ज

मध्य प्रदेश के एक स्कूल में जय श्री राम कहने पर बच्चों की पिटाई का मामला सामने आया है। मामला विदिशा जिले के गंजबसौदा का है। जहां एक सांस्कृतक कार्यक्रम के दौरान बच्चों ने स्टेज से जय श्री राम के नारे लगाए। आरोप है की टीचर ने स्टेज पर बच्चों की पिटाई की। उन्हें सार्वजनिक तौर पर आपमानित किया। मामले की जांच राष्ट्रीय बाल आयोग ने शुरू कर दी है। बाल आयोग के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रियंका कानूनगो ने जांच करते मिशनरी स्कूल को दोषी ठहराया है। स्कूल प्रबंधन और प्रिंसिपल के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है।

विदिशा के भारत माता कॉन्वेंट सीनियर स्कूल में जय श्री राम के नारे लगाने पर बच्चों की पिटाई के मामले की बाल आयोग के अध्यक्ष प्रियंक कानूनगों, चाइल्ड लाइन टीम सहित स्थानीय प्रशासन ने तीन घंटे तक जांच की। स्कूल प्रबंधन, स्टाफ, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं सहित छात्रों के बयान लिए गए। प्रियंक ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए बताया कि गंजबसोदा के एक मिशनरी स्कूल के बारे में उन्हें शिकायत मिली थी। शिकायत के अनुसार एक सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान छात्र ने जय श्री राम का नामा लगा दिया। इसपर स्कूल के टीचर ने स्टेज पर बुलाकर उसकी पिटाई कर दी। सभी के सामने उसे शर्मिंदा किया।

छात्र ने घर आकर परिजनों को घटना की जानकारी दी थी। उन्होंने घटना पर विरोध जताकर स्कूल प्रबंधन पर कार्रवाई की मांग को लेकर प्रदर्शन किया था। हिंदूवादी संगठनों ने इस घटना का विरोध किया और स्कूल प्रबंधन के खिलाफ मामला दर्ज करने की मांग की थी। मामले की जानकारी मिलने पर बाल आयोग ने इसका संज्ञान लिया था। वहीं शिक्षा विभाग के एसडीएम विजय राव भी मौके पर पहुंचे थे और मामले की जांच के लिए शिक्षा विभाग के बीओ और बीआरसी को निर्देश दिया था। बता दें कि मामला लगभग एक महीना पुराना है।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker