ENG के खिलाफ पांचवें टी20 में वापसी के बाद आंद्रे रसेल के हौसला बुलंद, T20 WC को लेकर कही बड़ी बात

वेस्टइंडीज की टीम ने हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ पांच टी20 मैचों की सीरीज में 3-2 से जीत हासिल की। इस सीरीज में टीम के ऑलराउंडर खिलाड़ी आंद्रे रसेल की काफी चर्चा रही।

रसेल ने टी20 वर्ल्ड कप पर बात की-

ऐसे में अब रसेल ने सीरीज खत्म होने के बाद बात करते हुए कहा कि वह अगले साल घरेलू जमीन और अमेरिका में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप को लेकर बात की है। रसेल ने सीरीज खत्म होने के बाद टीएनसी स्पोर्ट चैनल से बात करते हुए कहा कि मैं वर्ल्ड कप तक और बेहतर हो जाऊंगा, मैं एक यूएफसी फाइटर की तरह नजर आऊंगा।

इंग्लैंड के खिलाफ जीत अहम-

इस सीरीज की जीत वेस्टइंडीज टीम के लिए बहुत ही मायने रखती है। यह मुंजे और मेहनत करने के लिए प्रेरित करेगी। मुझे अभी बहुत सारा क्रिकेट खेलना है और यह अच्छी बात है। जब आप क्रिकेट खेल रहे होते है और कॉम्पिटिशन में होते है, आपका शरीर एक्टिव होता है।

विश्व कप में देंगे अहम मुकाबला-

ऐसे में आप सिर्फ घर बैठकर वर्ल्ड कप का इंतजार नहीं कर रहे होते। उन्होंने कहा कि 2023 में भारत में हुए वनडे विश्व कप में वेस्टइंडीज क्वालीफाई करने में नाकामयाब रही थी और ऐसे में इस सीरीज में जीत के साथ टीम का मनोबल बढ़ा होगा। हम विश्व कप में निश्चित रूप से कुछ टीमों को अच्छा मुकाबला देंगे। 

रिकवरी पर की बात-

रसेल ने आगे कहा कि वह अपनी रिकवरी पर काफी ध्यान दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि फैंस को पता नहीं होगा, लेकिन मुझे अभी भी दबाव महसूस होता है और यह सब मुझे मजबूत बनाता है। मुझे अपने कैरेबियन फैंस से काफी प्यार है। मैं कोशिश करूंगा कि ढेर सारा नारियल पानी पीऊं और अपने शरीर को स्वस्थ रखूं।

तीसरे और चौथे मैच में खराब प्रदर्शन के बाद मैंने पांचवें मैच में वापसी करने के लिए भी यही किया। विश्व कप से पहले रसेल आईपीएल का हिस्सा बनेंगे।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker