नाजिल ने अपनी कुछ तस्वीरें शेयर कर कैप्शन में लिखी ये बात, मुनव्वर के फैंस ने दिया रिएक्शन

‘बिग बॉस 17’ के कंटेस्टेंट मुनव्वर फारुकी (Munawar Faruqui) बीते दिनें अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर लाइमलाइट में बने रहे। शो में वाइल्ड कार्ड एंट्री आयशा ने आते ही उन पर धोखेबाजी का आरोप लगाया। उनके आने के बाद मुनव्वर की गर्लफ्रेंड बताई जाने वालीं नाजिला भी चर्चा में आ गईं, जिन्होंने कॉमेडियन के साथ अपने रिलेशन की असलियत बताई।

मुनव्वर पर लगे मल्टीपल डेटिंग के आरोप

आयशा ने मुनव्वर पर डबल डेटिंग का आरोप लगाया था। उन्होंने कहा था कि नाजिला से रिलेशन के बाद भी मुनव्वर ने उन्हें प्रपोज किया, जबकि उनसे नाजिला से अलग होने की बात कही थी। उधर, इस खुलासे के बाद नाजिला ने इंस्टाग्राम लाइव आकर मुनव्वर के मल्टीपल डेटिंग की बात कह कर उनसे अलग होने का खुलासा किया। इस बात ने काफी तूल पकड़ थी और अब उन्होंने एक और पोस्ट किया है, जिसकी वजह से वह एक बार फिर सुर्खियों में हैं।

मुनव्वर की एक्स ने किया ये पोस्ट

नाजिल ने अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, ‘अगर मैं सिर्फ तुम्हारे होश उड़ा दूं।’ उनकी फोटोज पर फैंस ने कई तरह के कमेंट किए हैं। फैंस ने मुनव्वर के साथ इनके रिलेशन पर भी कमेंट किया। वहीं, कुछ ने नाजिला को मुनव्वर के नाम पर फेम लेने के लिए क्रिटिसाइज भी किया।

इस पोस्ट ने भी बढ़ाई हलचल

इसी के साथ इंस्टाग्राम स्टोरी पर नाजिल ने एक और पोस्ट शेयर किया। इसके बैकग्राउंड में मॉडल नाजिल ने ऐसा म्यूजिक सेट किया है, जिसे फैंस ने मुनव्वर से जोड़ कर देखा है। पोस्ट में शेयर की गई लिरिक्स हैं- उनका पूरा होना जरूरी तो नहीं, ख्वाहिश तू ख्वाहिश है। आखिर जिंदगी भी कोई मजबूरी तो नहीं है। मुझे गम दे, सोग दे लेजा, ये दिल बेशक इसे तोड़ दे। वो मोहब्बत ही क्या जो तुम छोड़ आए। वो मोहब्बत तो नहीं अगर तुम छोड़ गए।”

बता दें कि मुनव्वर ने ‘लॉक अप’ का पहला सीजन जीतने के बाद सोशल मीडिया पर नाजिला के साथ अपने रिलेशन को कन्फर्म किया था। उन्होंने फोटो डालकर सोशल मीडिया पर रिलेशन ऑफिशियल किया था।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker