शाहरुख खान की डंकी के बाद सालार भी हुई लीक, कलेक्शन पर पड़ सकता है सीधा असर

डंकी और सालार, साल 2023 की आखिरी बड़ी रिलीज इंडियन फिल्में हैं। पठान और जवान की ताबड़तोड़ सक्सेस के बाद डंकी को दर्शकों और क्रिटिक्स से मिक्स रिस्पॉन्स मिला है। वहीं सालार को सोशल मीडिया यूजर्स की ओर से कड़क रिस्पॉन्स मिल रहा है। बीते दिन रिलीज हुई शाहरुख खान की डंकी के लीक होने की खबर आई और अब सालार मेकर्स को भी झटका लग सकता है। बताया जा रहा है कि डंकी के बाद अब सालार भी लीक हो गई है। 

लीक हुई डंकी और सालार

बीते दिन बॉक्स ऑफिस पर शाहरुख खान की डंकी रिलीज हुई तो वहीं आज सिनेमाघरों में सालार ने दस्तक दी है। शाहरुख खान की फिल्म डंकी ने करीब 30 करोड़ की ओपनिंग की है, जबकि सालार की करीब 50 करोड़ रुपये की एडवांस बुकिंग हो गई है। बीते दिन जहां डंकी के लीक होने की खबर सामने आई थी तो वहीं अब सालार के लिए भी ऐसी खबरें आ रही हैं। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सालार भी पाइरेटिड साइट्स पर लीक हो गई है। लीक होने से सालार और डंकी के कलेक्शन पर असर पड़ सकता है।

सालार और डंकी की है टक्कर

गौरतलब है कि डंकी की टक्कर प्रभास की फिल्म सालार से है। प्रशांत नील निर्देशित फिल्म सालार आज रिलीज हो गई है और इस पैन इंडिया फिल्म की एडवांस बुकिंग भी काफी अच्छी रही है। प्रभास के साथ ही सालार में जगपति बाबू,श्रुति हासन और पृथ्वीराज सुकुमारन नजर आएंगे। पहले दिन डंकी ने बिना क्लैश के करीब 30 करोड़ की ओपनिंग की है, जबकि असली मुकाबला तो आज से शुरू होगा। डंकी में शाहरुख खान के साथ ही तापसी पन्नू, विक्रम कोचर प्रमुख किरदारों में हैं। जबकि विकी कौशल का कैमियो है।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker