पार्ल में केशव महाराज के क्रीज पर आते ही गाना बजा ‘राम सिया राम’, देंखे वीडियो….

भारतीय कप्‍तान केएल राहुल की दक्षिण अफ्रीकी ऑलराउंडर केशव महाराज के साथ बातचीत स्‍टंप माइक में कैद हुई, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है।

केएल राहुल के नेतृत्‍व वाली भारतीय टीम ने गुरुवार को पार्ल में खेले गए तीसरे वनडे में दक्षिण अफ्रीका को 78 रन से मात देकर तीन मैचों की सीरीज 2-1 से अपने नाम की। इस तरह केएल राहुल दक्षिण अफ्रीका में वनडे सीरीज जीतने वाले विराट कोहली के बाद दूसरे भारतीय कप्‍तान बने।

बोलैंड पार्क में गूंजा राम सिया राम गाना

दक्षिण अफ्रीका की पारी के दौरान जब केशव महाराज क्रीज पर आए, तब स्‍टेडियम में ‘राम सिया राम’ गाना बजने लगा। तब राहुल ने महाराज से कहा- आप जहां भी बल्‍लेबाजी करने जाते हैं तो यही गाना बजता है। दक्षिण अफ्रीकी ऑलराउंडर ने राहुल की बात पर सहमति जताई और मुस्‍कुराकर बात खत्‍म की व अपनी बल्‍लेबाजी पर ध्‍यान दिया।

राहुल-महाराज की बातचीत का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। बता दें कि केशव महाराज भारतीय मूल के दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेटर हैं। 33 साल के महाराज भारतीय भगवान में काफी विश्‍वास और आस्‍था रखते हैं। महाराज ने कई बार अपनी इंस्‍टाग्राम स्‍टोरी के जरिये भी भगवान के प्रति आस्‍था दर्शायी है।

भारत की शानदार जीत

संजू सैमसन (108) के शानदार शतक की बदौलत भारतीय टीम ने गुरुवार को तीसरे व अंतिम वनडे में दक्षिण अफ्रीका को 78 रन से मात दी। भारत ने पहले बल्‍लेबाजी करके निर्धारित 50 ओवर में 8 विकेट खोकर 296 रन बनाए। जवाब में दक्षिण अफ्रीका की टीम 45.5 ओवर में 218 रन पर ऑलआउट हुई। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच अब 26 दिसंबर से दो मैचों की टेस्‍ट सीरीज खेली जाएगी।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker