मध्य प्रदेश राज्य सेवा और वन सेवा प्रारंभिक परीक्षा के आंसर-की आयोग ने किया जारी

मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) ने राज्य सेवा एवं राज्य वन सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2023 के लिए प्राविधिक उत्तर-कुंजियों (MPPSC SSE Prelims Answer Key 2023) को जारी कर दिया है। आयोग द्वारा आंसर-की बुधवार, 20 दिसंबर 2023 को जारी किए गए और इसके साथ ही इन्हें डाउनलोड करने के लिए लिंक को भी आधिकारिक वेबसाइट, mppsc.mp.gov.in पर एक्टिव कर दिया गया है।

ऐसे में जो उम्मीदवार मध्य प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन द्वारा हाल ही में 17 दिसंबर को आयोजित एसएसई/एसएफएस प्रिलिम्स 2023 में सम्मिलित हुए थे, प्रारंभिक परीक्षा के लिए जारी अनौपचारिक उत्तर-कुंजियों (MPPSC SSE Prelims Answer Key 2023) को आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर एक्टिव लिंक या नीचे दिए डायरेक्ट लिंक से डाउनलोड कर सकते हैं। एमपीपीएससी ने प्रारंभिक परीक्षा के दोनों प्रश्न-पत्रों के सभी सेट A, B, C और D के आंसर-की पीडीएफ फॉर्मेट में जारी किए।

MPPSC SSE Answer Key 2023: 7 दिनों के भीतर कराएं आपत्ति दर्ज

एमपीपीएससी ने मध्य प्रदेश राज्य सेवा और वन सेवा प्रारंभिक परीक्षा के आंसर-की को जारी करने के साथ ही साथ उम्मीदवारों से इन उत्तरों पर उनकी आपत्तियों को भी आमंत्रित किया है। यदि किसी उम्मीदवार को आयोग द्वारा जारी उत्तर-कुंजियों (MPPSC SSE Prelims Answer Key 2023) पर कोई आपत्ति है तो वे इसे आधिकारिक वेबसाइट पर एक्टिव लिंक से दर्ज करा सकते हैं। आपत्ति दर्ज कराने के लिए उम्मीदवारों को प्रति प्रश्न की दर से निर्धारित शुल्क का भी भुगतान करना होगा और आपत्ति के समर्थन में प्रमाणित साक्ष्य (संदर्भ ग्रंथ का नाम, पुस्तक के लेखक नाम, आदि) भी देना होगा।

बता दें कि एमपीपीएससी ने राज्य सेवा व राज्य वन सेवा परीक्षा 2023 के संयुक्त प्रारंभिक चरण के लिए अधिसूचना जारी करते हुए आवेदन प्रक्रिया 22 सितंबर से शुरू की थी, जो कि 8 नवंबर तक चली थी। इसके बाद प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन किया गया था, जिसके आंसर-की जारी कर दिए गए हैं।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker