ऑनलाइन मोटी कमाई के झांसे में महिला ने गंवाए लाखों, साइबर ठगों ने तरीका करेगा हैरान

ऑनलाइन टास्क के जरिये मोटी कमाई के झांसे में आकर एक महिला 8.56 लाख रुपये गंवा बैठी। साइबर ठगों ने शुरू में छोटे-छोटे निवेश पर तीस फीसदी तक कमीशन दिया था, लेकिन बाद में बड़ी रकम लगवाए जाने पर महिला को कुछ नहीं मिला।

इस मामले में पूजा असवाल निवासी ग्रीन व्यू रेजीडेंसी ने साइबर थाने में तहरीर दी। शिकायत मिलने पर रायपुर थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।

पूजा को टेलीग्राम पर बीते 12 नवंबर को खुशी सिंह नाम की यूजर ने घर बैठे मोटी कमाई का मैसेज भेजा था। पीड़िता ने रुचि दिखाई तो शुरू में सामान्य टास्क दिए गए।

तब प्रति टास्क 200 से 300 रुपये मिल रहे थे। इसके बाद एक हजार रुपये जमा किए तो टास्क पूरा करने पर 1300 रुपये मिले। इस तरह टास्क की रकम बढ़ती गई।

आखिर में ठगों ने पीड़िता से 8.56 लाख रुपये जमा करवा लिए, लेकिन इसके बाद महिला को एक रुपया तक वापस नहीं मिला। एसओ रायपुर कुंदन राम ने बताया कि इस प्रकरण की जांच की जा रही है।

थानाध्यक्ष ने लोगों से इस प्रकार के मैसेज और फोन कॉल से सतर्क रहने की अपील की है। कहा कि ऐसे झांसे में आने से जरूर बचें। बताया कि ठगी के मामले में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। 

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker