नए साल में बना रहे खुद का आशियाना तोइस शुभ मुहूर्त में करें गृह प्रवेश

हर व्यक्ति का सपना होता है कि उसका खुद का एक सुंदर का घर हो। यदि आप भी नए साल में अपने खुद के आशियाने का सपना पूरा करने वाले हैं तो शुभ मुहूर्त में गृह प्रवेश करना आपके लिए फलदायी साबित हो सकता है। पंडित प्रभु दयाल दीक्षित के मुताबिक, जल्द ही नया साल 2024 शुरू होने वाले हैं और पूरे साल में गृह प्रवेश के लिए ये शुभ मुहूर्त हैं।

यहां देखें पूरी लिस्ट

  • 03 जनवरी 2024, बुधवार

26 फरवरी 2024, सोमवार02 मार्च 2024, शनिवार06 मार्च 2024, बुधवार11 मार्च 2024, सोमवार16 मार्च 2024, शनिवार27 मार्च 2024, बुधवार29 मार्च 2024, शुक्रवार30 मार्च 2024, शनिवार

08 नवंबर 2024, शुक्रवार13 नवंबर 2024, बुधवार16 नवंबर 2024, शनिवार18 नवंबर 2024, सोमवार25 नवंबर 2024, सोमवार05 दिसंबर 2024, गुरुवार11 दिसंबर 2024, बुधवार25 दिसंबर 2024, बुधवार28 दिसंबर 2024, शनिवार

इन माह में न करें गृह प्रवेश

शास्त्रों में माघ, फाल्गुन, वैशाख, ज्येष्ठ माह गृह प्रवेश के लिये शुभ माना जाता है। वहीं आषाढ़, सावन, भादो और आश्विन माह में गृह प्रवेश नहीं करना चाहिए क्योंकि इस दौरान सभी देवता योग निद्रा में रहते हैं। वहीं पौष माह में भी गृह प्रवेश शुभ नहीं माना जाता है। शुभ दिन की बात की जाए तो मंगलवार को छोड़कर किसी भी दिन गृह प्रवेश किया जा सकता है। कुछ विशेष परिस्थिति के दौरान ही रविवार और शनिवार को गृह प्रवेश नहीं किया जाता है। इसके लिए ज्योतिषाचार्य से पहले सलाह जरूर ले लेना चाहिए।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker