MP: STR में पूर्व वन मंत्री विजय शाह की बढ़ सकती है मुश्किलें, डिप्टी डायरेक्टर ने जांच की शुरू

मध्य प्रदेश के पूर्व वन मंत्री विजय शाह ने सतपुड़ा टाइगर रिजर्व (STR) के कोर एरिया में अपने दोस्तों के साथ जमकर पार्टी की। इस मामले को लेकर अब उनकी मुश्किलें बढ़ सकती हैं, क्योंकि इस मामले की जांच शुरू हो गई। दरअसल, राज्य के प्रधान मुख्य संरक्षक ने अधिकारियों को मामले की जांच करने के निर्देश दिए।

पार्टी का वीडियो वायरल

डिप्टी डायरेक्टर संदीज फैलोज ने बुधवार को स्थानीय अधिकारियों से मामले की जानकारी ली और वीडियो में नजर आ रहे कर्मचारियों के साथ पूछताछ की। सभी लोगों के साथ बयान दर्ज करने के बाद जांच रिपोर्ट प्रधान मुख्य संरक्षक को सौंपी जाएगी।

शिवराज सरकार में वन मंत्री रहे विजय शाह का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह सतपुड़ा टाइगर रिजर्व में अपने दोस्तों के साथ मुर्गा पार्टी कर रहे हैं। साथ ही वीडियो में वन विभाग के कर्मचारी उनकी मेहमाननवाजी कर रहे हैं।

इस घटना को लेकर वाइल्ड लाइफ एक्टिविस्ट अजय दुबे ने प्रधान मुख्य संरक्षक को लिखित शिकायत कर मामले की जांच की मांग की और इस घटना को वन्यजीव संरक्षण अधिनियम का घोर उल्लंघन करार दिया। जिसके बाद टाइगर रिजर्व के क्षेत्र संचालक एल कृष्णमूर्ति को नोटिस जारी कर जवाब तलब किया गया।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker