देश में लगातार बढ़ रहे कोरोना केस, 600 से अधिक मामले आए सामने
देश में एक बार फिर कोरोना के मामलों में बढ़ोत्तरी देखने को मिल रही है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 614 नए मामले सामने आए हैं।
देश में बढ़े कोरोना के मामले
समाचार एजेंसी पीटीआई ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के हवाले से बताया कि भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 614 नए केस मिले हैं, जो 21 मई के बाद मिले सबसे अधिक मामले हैं। इसके साथ ही देश में एक्टिव मामलों की संख्या बढ़कर 2,311 हो गई है।
केरल में तीन लोगों की हुई मौत
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, केरल में 24 घंटे के दौरान तीन लोगों की मौत हुई है। बता दें कि देश में कोरोना वायरस से मृतकों की संख्या बढ़कर 5 लाख 33 हजार 321 हो गई है।
220.67 करोड़ लोगों को दी गई वैक्सीन
इसके अलावा देश में कोविड-19 मामलों की संख्या 4.50 करोड़ हो गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, देश में बीमारी से ठीक होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 4,44,70,346 हो गई है और राष्ट्रीय रिकवरी दर 98.81 प्रतिशत है, जबकि मृत्यु दर 1.19 प्रतिशत है। बता दें कि देश में अब तक 220.67 करोड़ लोगों को वैक्सीन दी गई है।